Jio, Airtel, Vi की 5G सर्विस PM Modi कल करेंगे लॉन्च, तैयारियां पूरी

PM Narendra Modi के हाथों 5G सर्विस लॉन्चिंग की तैयारी पूरी हो गयी है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 1 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया जाएगा. इस लॉन्च इवेंट के दौरान Jio, Airtel और Vi देश में अपने 5G सर्विस लॉन्च करने वाली है.

By Vyshnav Chandran | September 30, 2022 2:13 PM
an image

5G India Launch: भारत में 5G लॉन्च की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस सर्विस को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को अपने हाथों से लॉन्च करेंगे. बता दें भारत में सबसे पहली 5G सर्विस Jio, Airtel और Vi पेश करने वाली है. इस सर्विस को नरेंद्र मोदी दिल्ली में कल से शुरू होने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के दौरान लॉन्च करेंगे. यह इवेंट 4 अक्टूबर तक चलेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस इवेंट के दौरान Mukesh Ambani, Bharti Mittal और Mangalam Birla मौजूद हो सकते हैं.

Jio, Airtel और Vi की 5G सर्विस होगी लॉन्च 

अगर आप अभी भी देश में 5G सर्विस लॉन्च होने की सोच रहे हैं तो बता दें Jio, Airtel और Vi अपनी 5G सर्विसेज कल ही देश में लॉन्च कर देंगी. लेकिन, इस सर्विस को फिलहाल कुछ चुनिंदा शहरों में ही लॉन्च किया जाएगा. Jio, Airtel और Vi अपनी 5G सर्विस को इस साल दिवाली के त्यौहार तक देश के कई चुनिंदा शहरों में पेश कर देगी. बाकी पूरे देश में इसे पूरी तरह पहुंचने में करीबन एक से डेढ़ साल तक का समय लग जाएगा.

Jio, Airtel और Vi की तैयारी हो चुकी है पूरी  

Airtel 5G के बारे में बताते हुए एयरटेल के CEO ने बताया कि आने वाले कुछ हफ़्तों के अंदर देश में 5G सर्विस शुरू कर दी जाने वाली है. कंपनी ने 5G सिम कार्ड्स भी तैयार कर लिए हैं. बता दें Mukesh Ambani ने Reliance AGM मीट के दौरान ही बता दिया था कि दिसंबर 2023 तक देश के सभी शहरों और कस्बों तक 5G सर्विस पहुंचा दी जाएगी. Jio इस साल दिवाली तक देश के चार प्रमुख शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करेगी. इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल है.

5G की कीमत क्या होगी?

अब अगर कीमत की बात करें तो 5G प्लान की कीमत 4G प्लान की तुलना में बराबर ही होने की उम्मीद है. हालांकि, माना जा रहा है कि पूरी तरह से पेनेट्रेशन के बाद टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विसेज के लिए कीमतों में बढ़ोतरी करेंगी. किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने अभी तक अपने 5G प्लान की कीमतों का खुलासा नहीं किया है. संभव है कि कल 5G लॉन्च इवेंट के दौरान हमें कुछ अंदाजा हो जाए.

इन शहरों को मिलेगी सबसे पहली 5G सर्विस

अगर देश के उन मुख्य शहरों की बात करें जिन्हें सबसे पहली 5G सर्विस मिलने वाली है तो इनमें, पुणे, लखनऊ, जामनगर, हैदराबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, गांधीनगर, अहमदाबाद और बेंगलुरु शामिल है.

Exit mobile version