Twitter Safety Tips: अपना ट्विटर एकाउंट हैकर्स से ऐसे रखें सुरक्षित, जानें आसान टिप्स
Twitter Account Safety Tips and Tricks: हम आपको यहां कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जो आपको अपना ट्विटर अकाउंट सुरक्षित रखने में मदद करेंगे.
Twitter Safety Tips: हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ हुई. अगर आप भी अपने ट्विटर अकाउंट की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं तो यह खबर आपके काम की है. हम आपको यहां कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जो आपको अपना ट्विटर अकाउंट सुरक्षित रखने में मदद करेंगे.
ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित रखने के तरीके-
-
आपके अकाउंट का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग होना चाहिए, साथ ही यह ख्याल रखें कि आपके द्वारा गलती से भी उसका उपयोग दूसरी वेबसाइट्स पर न हो
-
ट्विटर की तरफ से आपके पास जब भी मैसेज या ईमेल आये, तो भूलकर भी अपनी लॉग-इन डीटेल न दें, ध्यान रहे कि ट्विटर कभी अपने यूजर्स से उनकी लॉग-इन डीटेल नहीं मांगता है
-
फॉलोअर्स बढ़ाने के लालच में अपना यूजरनेम और पासवर्ड भूलकर भी उन थर्ड पार्टी ऐप को न दें, जो यह दावा करते हैं कि वे आपके फॉलोअर्स बढ़ा देंगे
-
हमेशा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें, इससे आपका ट्विटर अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा
Also Read: New Year पर घूमने जा रहे हैं, तो साथ रखना न भूलें COVID-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, ऐसे करें डाउनलोड
Log-In करने से पहले एक बार URL जरूर चेक करें
ट्विटर की वेबसाइट पर लॉग-इन करने से पहले एक बार URL जरूर चेक करें, अगर यूआरएल में केवल http है, तो समझ लें कि वेबसाइट फेक है. ऐसे में भूलकर भी उसपर लॉग-इन डीटेल न डालें. यह जान लें कि ओरिजिनल वेबसाइट की शुरुआत https से होती है.
Also Read: Laptop Speed Booster: रॉकेट से भी तेज चलेगा आपका लैपटॉप, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स