6000mAh बैटरी के साथ हुआ Poco C40 लॉन्च, बजट में मिलते हैं जबरदस्त फीचर

Poco C40 में कंपनी ने 6,000mAh की एक बड़ी बैटरी दी है. इसमें आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिल जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2022 4:45 PM

Poco C40: Poco अपने C40 को 16 जून को ग्लोबली लॉन्च करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पहले ही विएतनाम में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत से जुड़ी जानकारी शेयर कर दी है. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Poco C40 स्पेसिफिकेशन

Poco C40 में 6.71 इंच की LCD डिस्प्ले दी गयी है. इसमें आपको 60Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है. यह एक 1560 x 720 पिक्सल HD+ रेजोल्यूसन वाला डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में पहली बार JLQ JR10 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android 11 के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, और वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें आपको 6000mAh की बैटरी दी जाती है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी ने इसके बॉक्स में 10W का ही फास्ट चार्जर दिया है. एक 4G स्मार्टफोन है और कनेक्टिविटी के लिहाज से देखा जाए तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GNSS और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. अन्य फीचर्स की बात करें तो Poco C40 में आपको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Poco C40 Price

इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. यह स्मार्टफोन 16 जून को ग्लोबली लॉन्च कराया जाएगा और 17 जून से देश में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. इस स्मार्टफोन की कीमत 11,000 से लेकर 13,000 के बीच हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version