11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Poco C51 vs Realme Narzo N53: 10 हजार रुपये से कम कीमत में कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट? यहां जानें

Poco C51 vs Realme Narzo N53: अगर आप अपने लिए 10 हजार रुपये से कम कीमत पर अपने लिए एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आज हम आपको ऐसे दो स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हैं और ये बेस्ट की केटेगरी में आते हैं.

Poco C51 vs Realme Narzo N53: वैसे तो इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में आपको हर तरह के और हर रेंज के स्मार्टफोन्स देखने को मिल जाएंगे. चाहे आप एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन की तलाश में हों या फिर एक प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन की तलाश में, यहां आपको हर तरह के ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे. इतने सारे ऑप्शंस होने की वजह से किसी एक प्राइस रेंज में अपने लिए एक सही स्मार्टफोन का चुनाव करना काफी कठिन हो जाता है. आज इस स्टोरी में हम आपको दो ऐसे स्मार्टफोन्स की तुलना करके बताने वाले हैं जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हैं और ये दोनों ही स्मार्टफोन्स ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं. आज इस स्टोरी में हम Poco C51 और Realme Narzo N53 की आपस में तुलना करके बताने वाले हैं और इस डिटेल्ड कम्पैरिजन को पढ़ने के बाद आपको अपने लिए एक सही एंट्री लेवल स्मार्टफोन का चुनाव करने में भी आसानी हो जाएगी. तो चलिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Poco C51 vs Realme Narzo N53 Display

अगर आप इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में से अपने लिए एक अच्छा स्मार्टफोन नहीं चुन पा रहे हैं तो बता दें Poco C51 स्मार्टफोन में आपको एक बड़ा 6.52 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. वहीं, बात अब करें Realme Narzo N53 की तो इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ा 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसके साथ ही इसमें आपको 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है.

Poco C51 vs Realme Narzo N53 Processor and Storage

परफॉरमेंस के लिहाज से अगर देखा जाए तो Poco C51 स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio G36 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है. वहीं, कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. अब बात अगर करें Realme Narzo N53 स्मार्टफोन की तो इसमें कंपनी ने Unisoc T616 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और इसके साथ भी आपको 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिल जाती है.

Poco C51 vs Realme Narzo N53 Camera

फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगों को बता दें Poco C51 स्मार्टफोन के रियर में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. अब बात करें Realme Narzo N53 स्मार्टफोन की तो इसके रियर में भी आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है.

Poco C51 vs Realme Narzo N53 Battery

बैटरी सेटअप पर नजर डालें तो Poco C51 स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी है. सिंगल चार्ज में यह बैटरी आसानी से आपके पूरे दिन के सभी टास्क हैंडल कर सकती है. वहीं, अब बात करें Realme Narzo N53 स्मार्टफोन की तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें