5000mAh बैटरी और 6GB रैम के साथ आया Poco M2 स्मार्टफोन, कीमत Rs 10999

Poco M2 Price in India, Specifications, Features, Launch: Poco M2 भारत में लॉन्च हो गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन के दो मेमोरी वेरिएंट्स हैं. बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट 12,499 रुपये में मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2020 11:58 PM

Xiaomi, POCO M2 Launch: Xiaomi ने भारत में अपने सब ब्रांड POCO के तहत एक नया स्मार्टफोन POCO M2 लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस फोन को 6GB रैम वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन बता रही है. POCO M2 के दो वेरिएंट्स हैं – 6GB रैम 64GB मेमोरी और 6GB रैम 128GB मेमोरी. बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट 12,499 रुपये में मिलेगा.

यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स ब्लैक, ब्लू और रेड के साथ उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री 15 सितंबर से शुरू होगी और उसी दिन 12 बजे से इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. आईसीआईसीआई बैंक और फेडरल बैंक कार्ड के जरिये पोको एम2 खरीदने पर 750 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. पोको का यह फोन ब्रिक रेड, स्लेट ब्लू और पिच ब्लैक कलर में आता है. कंपनी फोन के साथ स्क्रीन प्रोटेक्टर मुफ्त दे रही है.

5000mah बैटरी और 6gb रैम के साथ आया poco m2 स्मार्टफोन, कीमत rs 10999 2

Poco M2 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.53 इंच

  • रिजॉल्यूशन : 1080

  • ओएस : एंड्रॉयड

  • रैम : 6 जीबी

  • स्टोरेज : 64 जीबी

  • फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल

  • रियर कैमरा : 13 + 8 + 5 + 2 मेगापिक्सल

  • बैटरी : 5000mAh

Also Read: Xiaomi Mi 10: 108MP कैमरावाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

POCO M2 स्पेसिफिकेशन्स

POCO M2 में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है. इस फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है. POCO M2 में चार रियर कैमरे दिये गए हैं. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है.

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. एक्स्ट्रा मेमोरी के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. POCO M2 में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ वाईफाई और ब्लूटूथ का सपोर्ट है.

Next Article

Exit mobile version