22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Poco M6 Pro Vs Redmi 12: कौन सा है बेस्ट अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन ? यहां पाएं पूरी जानकारी

Xiaomi के Poco और Redmi ने हाल ही में भारत में अपने बजट सेगमेंट 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. जहां पहले ने Poco M6 Pro लॉन्च किया है, वहीं कुछ ही समय बाद Redmi ने भी अपने 12 5G स्मार्टफोन को दुनिया के सामने पेश किया है.

Poco M6 Pro 5G Vs Redmi 12 5G: Xiaomi के Poco और Redmi ने हाल ही में भारत में अपने बजट सेगमेंट 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. जहां पहले ने Poco M6 Pro लॉन्च किया है, वहीं कुछ ही समय बाद Redmi ने भी अपने 12 5G स्मार्टफोन को दुनिया के सामने पेश किया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमतों में ज्यादा फर्क नहीं है और ऐसे में ग्राहकों के लिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में से एक का चुनाव करना काफी मुश्किल भरा हो सकता है. ऐसे में अगर आप भी एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, लेकिन इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि इन दोनों में से किसे खरीदें, तो यहां हमने इन दोनों डिवाइसों के स्पेसिफिकेशन की डिटेल्ड कम्पैरिजन की है. डिटेल्ड कम्पैरिजन से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि इन स्मार्टफ़ोन के बीच शायद ही कोई अंतर है. बता दें इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमतें भी लगभग एक समान हैं. अंतर केवल इतना है कि Poco ने M6 Pro 5G को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB में लॉन्च किया है और Redmi 12 5G तीन वेरिएंट यानी 4GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB और 256GB में उपलब्ध है. ऐसे में अगर आप भी इनमें से अपने लिए एक बेस्ट ऑप्शन की तलाश में हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद काफी मदद मिलने वाली है. चलिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Poco M6 Pro 5G Vs Redmi 12 5G Display

अगर आप इन दोनों में से किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले इनके कुछ स्पेक्स के बारे में विस्तार से जान लें. स्पेक्स शीट पर नजर डालें तो पोको ने M6 Pro 5G में एक बड़ा 6.79 इंच का डिस्प्ले दिया है. यह एक फुल एचडी+ डिस्प्ले है और 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता हैं. यह डिस्पले 240Hz के टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करता है. यह डिस्प्ले 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जिसकी वजह से आप इसका इस्तेमाल कड़ी धूप में भी बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे. वहीं, अब बात करें Redmi 12 5G के डिस्प्ले की तो कंपनी ने इसमें एक बड़ा 6.79 इंच का डिस्प्ले दिया है. यह एक फुल एचडी+ डिस्प्ले है और 90Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है.

Poco M6 Pro 5G Vs Redmi 12 5G Processor and Memory

बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Poco ने अपने M6 Pro 5G में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक अच्छा चिपसेट है और आपको रोजमर्रा के सभी टास्क आसानी से हैंडल कर सकता हैं. बेहतर गेमिंग के लिए कंपनी ने इसमें Adreno GPU का इस्तेमाल किया है. स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. आप अगर चाहें तो इसके स्टोरेज की microSD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. वहीं, अब बात करें Redmi 12 5G स्मार्टफोन की तो इसमें भी आपको Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ Adreno GPU का सपोर्ट दिया गया है. स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो इसमें आपको 8GB तक रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. आप अगर चाहें तो इसके स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

Poco M6 Pro 5G Vs Redmi 12 5G Camera and Battery

Poco M6 Pro 5G के कैमरा सेटअप की अगर बात करें तो कंपनी ने इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है जबकि, दूसरा कैमरा एक 2MP का डेप्थ शूटर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP का शूटर दिया गया है. पोको ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. अब बात करें Redmi 12 5G की तो कंपनी ने इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें आपको प्राइमरी कैमरा 50MP का मिल जाता है जबकि, इसका दूसरा कैमरा एक 2MP का एक डेप्थ शूटर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में भी 8MP का शूटर दिया है. बैटरी सेटअप पर नजर डालें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 18W फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Poco M6 Pro 5G Vs Redmi 12 5G Price

Poco M6 Pro 5G 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. जबकि, इसके टॉप-एंड 6GB/128GB वैरिएंट के लिए बायर्स को 12,999 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, बात करें Redmi 12 5G की तो इसके 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये, 6GB/128GB वैरिएंट के लिए 12,499 रुपये और 8GB/256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें