Porsche का दावा, 2030 तक भारत में EVs की कुल बिक्री में 80 प्रतिशत होगी हिस्सेदारी
जर्मनी की लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पॉर्शे एजी को भरोसा है कि 2030 तक उसकी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की हिस्सेदारी करीब 80 प्रतिशत होगी. कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह 2025 तक अपनी बिक्री का 50 प्रतिशत ईवी से करने की योजना बना रही है.
पॉर्शे ने कहा कि वह अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए निवेश कर रही है. कंपनी ने इस साल एक नए इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर, पॉर्शे टैयकन का उत्पादन शुरू किया है. पॉर्शे ने कहा कि वह 2024 में एक नए इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, पॉर्शे 911 टेक्नोलॉजी प्रोटोटाइप भी पेश करेगी.
पॉर्शे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओले कालेनसन ने कहा, “हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम मानते हैं कि ईवी भविष्य हैं और हम इस क्षेत्र में नेतृत्व करना चाहते हैं.”
पॉर्शे की घोषणा वैश्विक स्तर पर वाहन निर्माताओं की बिजली चालित वाहनों में निवेश की बढ़ती प्रवृत्ति के अनुरूप है. कई अन्य प्रमुख वाहन निर्माता, जैसे कि फॉक्सवैगन, बीएमडब्ल्यू और मेर्सिडीज-बेंज, भी अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए योजना बना रहे हैं.
पॉर्शे की घोषणा भारत के लिए भी महत्वपूर्ण है, जहां ईवी बाजार तेजी से बढ़ रहा है. भारत सरकार ने 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों के कुल 20 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने की योजना बनाई है.