26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Porsche 718 Spyder, Cayman GT4: पॉर्श ने भारत में लॉन्च की दो धांसू कार, 4.4 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार

Porsche 718 Spyder, 718 cayman gt4, Porsche 718 Cayman GT4, Porsche India, 718 spyder, Porsche, cayman gt4, Spyder: लक्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी पॉर्श ने भारतीय बाजार में 718 स्पाइडर (718 Spider) और 718 केमैन जीटी4 (718 Cayman GT4) मॉडल उतारे हैं. इन दोनों मॉडलों की शोरूम कीमत क्रमश: 1.59 करोड़ रुपये और 1.63 करोड़ रुपये है.

Porsche 718 Spyder, Porsche 718 Cayman GT4, launch price: लक्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी पॉर्श ने भारतीय बाजार में 718 स्पाइडर (718 Spider) और 718 केमैन जीटी4 (718 Cayman GT4) मॉडल उतारे हैं. इन दोनों मॉडलों की शोरूम कीमत क्रमश: 1.59 करोड़ रुपये और 1.63 करोड़ रुपये है.

पॉर्श ने बयान में कहा कि इन मॉडलों में नया 420 पीएस छह सिलिंडर का इंजन लगा है. यह छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है. कंपनी ने कहा है कि जीटी4 पॉर्श का प्रवेश स्तर का जीटी मॉडल है.

पॉर्श इंडिया के बिक्री प्रमुख अशीष कौल ने कहा, 718 केमैन जीटी4 और 718 स्पाइडर ड्राइविंग को आनंद बनाने वाले मॉडल हैं. ये उन लोगों के लिए बेहतरीन स्पोर्ट्स वाहन हैं जो सीमाओं के पार जाकर रेसिंग करना चाहते हैं.

केमैन जीटी4 की अधिकतम गति सीमा 304 किलोमीटर प्रति घंटे की है. वहीं स्पाइडर की अधिकतम रफ्तार 301 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. दोनों मॉडल 4.4 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकते हैं.

Also Read: 2020 Mahindra Thar: नये अवतार में आयी महिंद्रा थार, जानें क्या कुछ बदल गया इस धांसू SUV में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें