11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ऑटो शो में हुंडई की कार पर 4 लाख तक की छूट, बाइक के साथ हेलमेट फ्री

प्रभात खबर ऑटो शो 2024 में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंट वाहन का खास क्रेज देखा जा रहा है. गाड़ियों के लेटेस्ट ट्रेंड को लेकर बाजार की प्राथमिकताएं तेजी से बदल रही हैं. अब लोग पर्यावरण के प्रति भी फिक्रमंद दिखाई दे रहे हैं.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के हरमू मैदान में प्रभात खबर ऑटो शो में फ्यूचरिस्टिक गाड़ियों का मेला लगा हुआ है. इस मेले में आम आदमी के गाड़ी खरीदने के सपने साकार हो रहे हैं. इस ऑटो शो में कुछ ऐसी एडवांस्ड तकनीक से लैस कारें शोकेस की गई हैं, जिन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इसके साथ ही, ऑटो शो में इलेक्ट्रिक फ्यूचरिस्टिक कारें भी शोकेस की गई हैं. कारों की स्टाइलिंग सबका मन मोह रही हैं. शो में कई कंपनियों ने मिडसाइज एसयूवी को भी उतारा है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस ऑटो शो में हुंडई कोना ईवी-6 की खरीद पर 10,000 रुपये से 4 लाख रुपये तक की डिस्काउंट दी जा रही है. इसके साथ ही, बाइक के साथ हेलमेट फ्री में दिया जा रहा है.

ऑफर के साथ ऑनस्पॉट बुकिंग
Undefined
प्रभात खबर ऑटो शो में हुंडई की कार पर 4 लाख तक की छूट, बाइक के साथ हेलमेट फ्री 3

प्रभात खबर ऑटो शो 2024 में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंट वाहन का खास क्रेज देखा जा रहा है. गाड़ियों के लेटेस्ट ट्रेंड को लेकर बाजार की प्राथमिकताएं तेजी से बदल रही हैं. अब लोग पर्यावरण के प्रति भी फिक्रमंद दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान दूसरे दिन कई नई कारों से पर्दा उठा, तो कुछ की री-लॉचिंग की गई. ग्राहकों ने बड़ी संख्या में वाहन की प्री बुकिंग कराई. वहीं, कुछ ने कोटेशन्स एकत्र किए. एक से चार फरवरी तक आयोजित ऑटो शो में देश-विदेश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. ऑटो शो सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक आम लोगों के लिए खुला है.

नई गाड़ियों को लेकर उत्साह
Undefined
प्रभात खबर ऑटो शो में हुंडई की कार पर 4 लाख तक की छूट, बाइक के साथ हेलमेट फ्री 4

ऑटो शो में नई गाड़ियों को देखकर लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. बोल्ड और स्पोर्टी फीचर्स से लैस करीब 75 लाख रुपये की किआ मोटर्स की ईवी-6 आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसके अलावा, करीब 55 लाख रुपये की टोयोटा कैमरी, 36 लाख की इनोवा हाइब्रिड के साथ ही हुंडई मोटर्स की कोना और मारुति के सभी लेटेस्ट मॉडल्स शामिल हैं. वहीं, दोपहिया में भी दमदार बाइक्स के साथ ही इवी का खास क्रेज देखा गया.

ऑटो शो में लगे स्टॉल

इस स्टॉल पर किआ मोटर की सेल्टॉस, सोनेट और कैरेन्स डीजल और पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध हैं. ईवी-6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 65.95 लाख रुपये और ऑन रोड कीमत 73 लाख रुपये है. आईडीटी तुषार कुमार आर्या ने बताया कि ग्राहक किसी भी मॉडल के कार को एक्सचेंज कर सकेंगे. ग्राहकों को इंश्योरेंस ऑफर के साथ बुकिंग पर निश्चित उपहार दिए जाएंगे.

हुंडई कोना ईवी6 पर 4 लाख की छूट

इसके अलावा, ऑटो शो में हुंडई के फोर व्हीलर के विभिन्न वेरिएंट पर आकर्षक छूट दी जा रही है. 2023 मॉडल पर 20 हजार रुपये से तीन लाख रुपये तक की छूट है. 2024 मॉडल की गाड़ियों पर 10 हजार रुपये से चार लाख रुपये तक की छूट मिलेगी. सेल्स एग्जीक्यूटिव अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि कोना-ईवी की खरीदारी पर चार लाख रुपये तक की छूट है. एक्सचेंज ऑफर की सुविधा भी मिलेगी.

मोटरसाइकिलों की खरीद पर हेलमेट फ्री

इस ऑटो शो में मोटरसाइकिलों को भी शोकेस किया गया है. द रामसंस मोटर के सेल्स एग्जीक्यूटिव रोहित थापा ने कहा कि हर खरीदारी पर एक हेलमेट मुफ्त दिया जा रहा है. यहां पर पेरक, बॉबर, जावा, येज्डी आदि गाड़ियों के सभी मॉडल उपलब्ध हैं. एक्स शोरूम कीमत 2,04,143 रुपये से 2,21,000 रुपये है. वहीं, रघुराम ऑटोकेयर के सेल्स मैनेजर प्रशांत कुमार ने कहा कि ऑटो शो में रॉयल एनफील्ड की मेटियोर, बुलेट, हंटर, क्लासिक उपलब्ध है. हर गाड़ी की खरीद पर हेलमेट फ्री है. एक्सचेंज की सुविधा है. इन गाड़ियों की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,59,655 से 2,05,900 रुपये है. उधर, ऑटोबाइक्स विडा के मैनेजर सुजय मल्लिक ने भी कहा कि विडा वी1 प्रो इवी स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,45,900 रुपये है. फ्लिपकार्ट से बुकिंग कराने पर 27,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है. स्कूटर की खरीदारी करने पर एक हेलमेट फ्री दिया जा रहा है.

Also Read: क्रिप्टोकरेंसी पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, बोले- साइबर खतरों के साथ नई चुनौतियां हो रही खड़ी ऑटो लोन की सुविधा

सबसे खास बात यह है कि प्रभात खबर ऑटो शो 2024 में गाड़ियों की खरीद करने वाले ग्राहकों को ऑटो लोन की सुविधा भी दी जा रही है. इसके लिए बैंकों से सहयोग लिया जा रहा है. झारखंड राज्य सहकारी बैंक के सहायक प्रबंधक श्याम प्रकाश पाठक ने कहा कि दोपहिया और चारपहिया वाहन ऋण उचित ब्याज दर पर उपलब्ध है. वाहन ऋण के अलावा कई प्रकार के ऋण की सुविधा है. बैंक की प्रदेश में कुल 105 शाखाएं हैं.

Also Read: Toyota का यह मिनी ट्रक जब बना आडवाणी का ‘रामरथ’, बीआर चोपड़ा के महाभारत से प्रेरित था डिजाइन, ऐसी थीं खूबियां

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक सुबीर कुमार ने कहा कि वाहन ऋण लेने पर प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जा रहा है. दोपहिया वाहन ऋण 11 से 12 प्रतिशत ब्याज दर और चार पहिया ऋण 8.7 प्रतिशत से 9. 5 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध हैं. हर बड़े डीलरों के साथ टाइअप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें