Yamaha FZ FZS 25 Price: जापानी कंपनी Yamaha (यामाहा) ने अपनी दो बाइक FZ 25 (एफजेड 25) और FZS 25 (एफजेडएस 25) की कीमत कम कर दी हैं. Yamaha FZ सीरीज को कंपनी ने पिछले साल BS6 मानक वाले इंजन के साथ लॉन्च किया था. नयी कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं.
प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, यामाहा मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने देश में अपनी एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की शोरूम कीमतों में तत्काल प्रभाव से कटौती की है. इन मॉडलों की लागत में कमी आने की वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है.
एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की कीमतों में क्रमश: 19,300 रुपये और 18,800 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कमी की गई है. यामाहा मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अब एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की कीमत क्रमश: 1,39,300 रुपये और 1,34,800 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है. पहले इन मॉडलों की कीमत क्रमश: 1,58,600 रुपये और 1,53,600 रुपये थी.
Also Read: Yamaha RX100 का यह मॉडल देखा आपने? खूबियां जानकर दंग रह जाएंगे, देखें VIDEO
जापान की इस प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी ने कहा- पिछले दिनों, लागत में वृद्धि हुई थी, जिसके कारण हमारे उत्पादों की शोरूम कीमतों में वृद्धि हुई थी जो विशेष रूप से एफजेड 25 शृंखला में हुई. हमारी टीम अंततः इन एफजेड 25 सीरीज की लागतों को कम करने में कामयाब रही है और एक जिम्मेदार निर्माता होने के नाते हम अपने ग्राहकों को इसका लाभ पहुंचाना चाहते हैं. इस कदम के साथ, कंपनी का लक्ष्य एफजेड 25 रेंज को अधिक पहुंच योग्य बनाकर संभावित ग्राहकों तक पहुंचना है.
Yamaha FZ 25 बाइक मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू कलर में उपलब्ध है. वहीं, FZS 25 तीन कलर ऑप्शन पेटिना ग्रीन, वाइट-वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू में मिलेगी.
Yamaha की दोनों बाइक में एक जैसा समान BS6 249cc एयर-कूल्ड, SOHC, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, जो 8,000 rpm पर 20.8ps का पावर और 6,000 rpm पर 20.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
फीचर्स की बात करें, तो यामाहा की इस सीरीज की बाइक्स में मल्टी-फंक्शन निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED DRL, क्लास D बाइ-फंक्शनल LED हेडलैम्प, अंडर काउलिंग और इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड जैसे फीचर दिये गए हैं. वहीं, FZS-25 में लॉन्ग वाइजर, हैंडल ग्रिप्स पर ब्रश गार्ड्स और गोल्डन अलॉय वील्स मिलते हैं. सुरक्षा के मद्देनजर दोनों बाइक में ड्यूल-चैनल एबीएस दिया गया है.
Also Read: Hero साइकिल्स, Yamaha मोटर ने पेश की ई-साइकिल Lectro EHX20