Royal Enfield Price Hike : रॉयल एनफील्ड बुलेट हुई महंगी, इतनी बढ़ गई कीमत

BS6 Royal Enfield Classic 350, Pice Hike, Features, Engine, Specs: रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय मोटरसाइकिल क्लासिक 350 की कीमत में इस साल दूसरी बार वृद्धि कर दी है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बीएस6 मॉडल को जनवरी में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अब दूसरी बार इसकी कीमत में 1837 रुपये की वृद्धि की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2020 5:04 PM

Royal Enfield Classic 350 Price, Features, Engine, Specs: रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय मोटरसाइकिल क्लासिक 350 की कीमत में इस साल दूसरी बार वृद्धि कर दी है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बीएस6 मॉडल को जनवरी में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अब दूसरी बार इसकी कीमत में 1837 रुपये की वृद्धि की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की नयी कीमत 1,61,688 रुपये हो गई है. वहीं इसके डुअल चैनल वेरिएंट की कीमत 1,69,617 – 1,86,319 रुपये तक (एक्स शोरूम) पहुंच गई है.

RE Classic 350 BS6 का इंजन

Royal Enfield Classic 350 में 346cc का BS6, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है. यह इंजन 5250rpm पर 19.36PS की पावर और 4000rpm पर 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

ब्रेक और सस्पेंशन

Royal Enfield Classic 350 BS6 में सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम, 35mm टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, रियर में ट्विन 5 स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स, फ्रंट में 280mm डिस्क के साथ ABS, रियर में 240mm डिस्क के साथ ABS दिया है. इसके साथ ही फ्रंट में 90/90 – 19 का ट्यूबलेस टायर, रियर में 120/80 – 18 ट्यूबलेस टायर दिये गए हैं.

फीचर्स

नये कैटेलिटिक कन्वर्टर, तापमान व O2 सेंसर इसमें इस बार लगाये गए हैं. इसी के साथ ही इस अपडेटेड मॉडल में नये इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो-फ्यूल वार्निंग तथा इंजन चेक लाइट को भी जोड़ा गया है.

डाइमेंशन

Royal Enfield Classic 350 BS6 का व्हीलबेस 1390mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm, फ्यूल टैंक 13.5 लीटर, सीट हाईट 800mm और वजन 195 किलोग्राम है.

Next Article

Exit mobile version