M&M में सेमीकंडक्टर की कमी के कारण सात दिनों तक ठप रहेगा उत्पादन, XUV700 को लेकर कंपनी ने कहा…

M&M, Mahindra & Mahindra, semiconductor, XUV700 : Mahindra & Mahindra ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि ऑटोमोटिव डिवीजन में उत्पादन सात दिनों के लिए बंद रहेगा. कंपनी के मुताबिक, सितंबर माह में कंपनी ने सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उत्पादन में 25 फीसदी की कटौती का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2021 6:04 PM

Mahindra & Mahindra ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि ऑटोमोटिव डिवीजन में उत्पादन सात दिनों के लिए बंद रहेगा. कंपनी के मुताबिक, सितंबर माह में कंपनी ने सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उत्पादन में 25 फीसदी की कटौती का फैसला किया है.

Mahindra & Mahindra समेत कई कंपनियां सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी का सामना कर रही हैं. दूसरी वाहन निर्माता कंपनियों के साथ-साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा को भी सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में कमी के कारण उत्पादन कम करना पड़ रहा है.

Mahindra & Mahindra का कहना है कि सेमीकंडक्टर के कारण वाहनों पर लागत बढ़ रही है. इसके लिए कंपनी विभिन्न उपाय कर लागत को ऑप्टिमाइज करने में जुटी है. इसी के तहत कंपनी ने सात दिनों तक उत्पादन नहीं करने का फैसला किया है.

Mahindra & Mahindra ने अपनी बहुप्रतीक्षित XUV700 को लेकर कहा है कि उत्पादन में कमी के बावजूद XUV700 के लॉन्च पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कंपनी जल्द ही बुकिंग के लिए तिथि की घोषणा करेगी. साथ ही कहा है कि कंपनी के ट्रक, बस, ट्रैक्टर और 3 व्हीलर के उत्पादन पर असर नहीं पड़ेगा.

Mahindra & Mahindra ने एक दिन पहले ही पिछले माह अगस्त की बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा था कि अगस्त में 30,585 कारों की बिक्री हुई है. जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त में बिक्री में 28.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version