900 रुपये से कम में लॉन्च हुए जबरदस्त वायरलेस ईयरबड्स, मिलेगी 60 घंटे तक की प्लेबैक टाइम
pTron ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपने लेटेस्ट Basspods P481 ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. इन ईयरबड्स की कीमत कंपनी ने 899 रुपये रखी है. इन ईयरबड्स में आपको 60 घंटे की प्लेबैक टाइम और ENC जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. चलिए इन ईयरबड्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.
pTron Basspods P481 Earbuds: pTron ने हाल ही में भारत में अपने लेटेस्ट Basspods P481 को लॉन्च कर दिया है. इन ईयरबड्स की खासियत इनकी कीमत और इनमें दिए जाने वाले फीचर्स हैं. कंपनी की अगर माने तो इन ईयरबड्स में आपको 60 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाती है. केवल यही नहीं इन ईयरबड्स में आपको कंपनी ENC भी मुहैया करा रही है. कंपनी ने इन ईयरबड्स में 400mAh की बैटरी दी है. अगर आप 1,000 रुपये से सस्ते ईयरबड्स की तलाश में हैं तो इन TWS ईयरबड्स को जरूर चेकआउट करें. चलिए pTron के इन बड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
pTron Basspods P481 Features
इन बड्स में आपको इन ईयर डिजाइन देखने को मिल जाता है. वहीं इनका वजह महज 3.4 ग्राम ही है. इसके वजन के चलते आप इसे बिना किसी परेशानी के काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं चार्जिंग केस एक साथ अगर इसके वजन पर नजर डालें तो यह कुल 29.4 ग्राम का हो जाता है. इन बड्स में कंपनी ने 10mm के डायनामिक ड्राइवर्स दिए हैं. कंपनी की अगर मानें तो इन ईयरबड्स में आपको जबरदस्त बेस मिलने वाला है. इन बड्स में आपको क्लियर वोकल्स और बेहतरीन ट्रेबल आउटपुट देखने को भी मिल जाता है. कंपनी ने इन बड्स में एनवायरनमेंट नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) का भी फीचर दिया है. इन बड्स में कॉलिंग के लिए डुअल HD माइक सेटअप भी दिया गया है.
pTron Basspods P481 Specifications
इन ईयरबड्स में कंपनी ने ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया है और यह आसानी से 10m तक रेंज दे सकता है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इन बड्स में कंपनी में 400mAh की बैटरी दी है. सिंगल बड्स की बात करें तो कंपनी ने सिंगल बड में 40mAh की बैटरी दी है. यह बैटरी पूरी तरह से 1.5 घंटे में चार्ज हो सकता है और इसके साथ ही कंपनी ने इसमें Type-C चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है. गेमिंग के लिहाज से अगर देखा जाए तो भी ये जबरदस्त बड्स साबित हो सकते है. इन बड्स में आपको 50ms की लॉ लेटेंसी भी मिल जाती है.
pTron Basspods P481 Price
pTron ने इन बड्स को 899 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. इनकी बिक्री 11 तारीख से ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart पर शुरू की जाएगी. कंपनी इन बड्स के साथ 1 साल की ब्रैंड वारंटी भी दे रही है.