Pubg Ban Reaction : रात अपुन 2 बजे तक पिया से लेकर मुझे नींद ना आये तक…
Pubg Ban Reaction,twitter,social media : भारत सरकार ने लोकप्रिय गेमिंग एप पबजी सहित चीन की कंपनियों से जुड़े 118 अन्य मोबाइल एप पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया. सरकार ने कहा कि ये एप से देश की संप्रभुता व अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा हैं. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ आ गई है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से लोग उन लोगों का मजाक उडाते नजर आ रहे हैं जो दिनभर पबजी खेलने में व्यस्त रहते हैं. हम आपके सामने कुछ मीम्स लेकर आये हैं जो आपको गुदगुदाएंगे…
भारत सरकार ने लोकप्रिय गेमिंग एप पबजी सहित चीन की कंपनियों से जुड़े 118 अन्य मोबाइल एप पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया. सरकार ने कहा कि ये एप से देश की संप्रभुता व अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा हैं. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ आ गई है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से लोग उन लोगों का मजाक उडाते नजर आ रहे हैं जो दिनभर पबजी खेलने में व्यस्त रहते हैं. हम आपके सामने कुछ मीम्स लेकर आये हैं जो आपको गुदगुदाएंगे…
तीसरी डिजिटल स्ट्राइक : चीन के मोबाइल एपों पर भारत की यह तीसरी डिजिटल स्ट्राइक है. इससे पहले इससे पहले सरकार ने जून में चीन से जुड़े टिकटॉक और यूसी ब्राउजर सहित 59 एप को प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बाद जुलाई में 47 अन्य एप को भी बैन कियाथा. भारत ने यह कार्रवाई तब गलवान झड़प के बाद की थी. इस बार भी सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब लद्दाख में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ा है. इस तरह कुल 224 चीनी एप प्रतिबंधित हो गये हैं.
After #pubgban In India
— Sneha (@snehatiwarii21) September 3, 2020
Me Wholeday * pic.twitter.com/azzC1CjjmW
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा : सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि इन एप्स के बारे में काफी शिकायतें मिलीं थीं. ऐसी रिपोर्ट भी आयी हैं, जिनसे पता चला है कि एंड्रॉयड और आइओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कई मोबाइल एप यूजर का डाटा चुरा कर देश से बाहर के सर्वरों पर एकत्र कर रहे थे. यूजर की सूचनाएं का इस्तेमाल ऐसे तत्व कर रहे थे, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं. इसलिए त्वरित कार्रवाई की जरूरत थी.
#pubgban
— Suvrakanta Parida (@EditzPiczx) September 2, 2020
Parents like 👇 pic.twitter.com/SqIE26oPGI
इन पर लगा प्रतिबंध : प्रतिबंधित एप में बायदू, बायदू एक्सप्रेस एडिशन, अलीपे, टेनसेंट वॉचलिस्ट, फेसयू, डैंक टैंक्स, वारपाथ, गेम ऑफ सुल्तांस वीचैट रीडिंग और कैमकार्ड के अलावा पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट भी हैं.
#pubgban
— nisha Rajput (@yebhedbhavkyu) September 3, 2020
Meanwhile Indian parents: pic.twitter.com/Tlx2bWpx6r
जिन मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाये गये हैं, उनके साथ सुरक्षा, निगरानी और यूजरों की सूचनाओं की गोपनीयता से संबंधित दिक्कतें थीं. भारत ऐसे देशों में से है, जहां मोबाइल एप सर्वाधिक डाउनलोड किये जाते हैं. अब सरकार ने मेड इन इंडिया एप पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है.
रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय दूरसंचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
#pubgban
— Thejas Manjar (@thejasmanjar) September 2, 2020
Me to People who are Criticizing PUBG ban: pic.twitter.com/S17gW5sEnv
हम सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं. चीन की गलत हरकतों के खिलाफ यह महत्वपूर्ण कदम है. यह कदम देश की भावना को मजबूत करेगा. चीन के एप पर प्रतिबंध लगाना अनिवार्य था.
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स
#Hacked #pubgban #Chineseappbanned
— Anshul Tiwari 🇮🇳 (@AnshulT9999) September 3, 2020
Pubg addict asking government for any other options 😂😂😂😂
👇👇👇👇👇👇👇👇 pic.twitter.com/CiasD43fDe
Posted By : Amitabh Kumar