24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PUBG की नये अवतार में वापसी, जानिए कैसे और कहां से करें डाउनलोड

PUBG New State Release: गेमिंग का शौक रखनेवालों के लिए अच्छी खबर है. Krafton की नेक्स्ट जेनरेशन बैटल रॉयल गेम (Battle Royal Game) पबजी न्यू स्टेट (PUBG New State) गेम को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Krafton के इस मोबाइल गेम ने कुछ समय पहले ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक दी है.

PUBG New State Release: गेमिंग का शौक रखनेवालों के लिए अच्छी खबर है. Krafton की नेक्स्ट जेनरेशन बैटल रॉयल गेम (Battle Royal Game) पबजी न्यू स्टेट (PUBG New State) गेम को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Krafton के इस मोबाइल गेम ने कुछ समय पहले ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक दी है.

PUBG News State गेम 2051 के बैटल पर आधारित है. यह एडवांस्ड ग्राफिक्स और गनप्ले से लैस है. इसमें शानदार ग्राफिक्स, इंप्रूव्ड गनप्ले, यूनीक हथियार, नये व्हीकल्स, इंप्रूव्ड परफॉर्मेंस और ऑप्टिमाइजेशन, नया मैप फीचर, रिटर्निंग गेम मोड्स, यूनीक गेम मशीन मिलेगा. PUBG New State गेम को एंड्राॅयड के साथ iOS प्लैटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया है.

Also Read: Battlegrounds Mobile India: एंड्रॉयड पर 5 करोड़ डाउनलोड के बाद iPhone यूजर्स के लिए भी आया देसी PUBG
PUBG New State किन डिवाइस को करेगा सपोर्ट?

  • PUBG New State को 2GB और उससे ज्यादा रैम वाले CPU 64 bit बेस्ड स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

  • PUBG New State केवल एंड्राइड 6.0 और उससे ऊपर के एंड्राॅयड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा.

  • अगर आप iOS यूजर हैं, तो PUBG New State iOS 13 और उसके बाद के वर्जन को सपोर्ट करेगा.

  • यह गेम गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इसका साइज 1.5 GB है.

PUBG New State को फेजवाइज यानी चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जा रहा है. ऐसे में हो सकता है कि गेम सभी के डाउनलोड के लिए उपलब्ध ना हो. ऐसे में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. नया PUBG New State, ओरिजनल PUBG गेम का ही अपडेटेड वर्जन है.

Also Read: PUBG Returns: कंपनी ने चीन से तोड़ा नाता, भारत में होगी वापसी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें