9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पबजी 16 अप्रैल को करेगा कोल्ड फ्रंट सर्वाइवल मोड रिलीज

PUBG to release cold front survival mode on April 16 लॉकडाउन के इस दौर में मोबाइल गेम खासे लोकप्रिय हो रहे हैं. युवाओं के बीच लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में पबजी सबसे आगे है. खेल में नयापन और रोमांच बरकरार रखने की कोशिशों के बीच पबजी अपने यूजर्स के लिए एक नया मोड लेकर आ रहा है. यह मोड होगा कोल्ड फ्रंट सर्वाइवल मोड, जिसे पबजी 16 अप्रैल को रिलीज करेगा. पबजी मोबाइल ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये साझा की है.

PUBG to release cold front survival mode on April 16 : लॉकडाउन के इस दौर में मोबाइल गेम खासे लोकप्रिय हो रहे हैं. युवाओं के बीच लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में पबजी सबसे आगे है.

खेल में नयापन और रोमांच बरकरार रखने की कोशिशों के बीच पबजी अपने यूजर्स के लिए एक नया मोड लेकर आ रहा है. यह मोड होगा कोल्ड फ्रंट सर्वाइवल मोड, जिसे पबजी 16 अप्रैल को रिलीज करेगा. पबजी मोबाइल ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये साझा की है.

पबजी की ओर से जारी इसकी टीजर इमेज से पता चलता है कि कोल्ड फ्रंट सर्वाइवल मोड में बर्फीले मौसम की थीम होगी. हालांकि पबजी मोबाइल ने इस नये मोड का कोई और विवरण साझा नहीं किया है, लेकिन इसके बारे में कुछ जानकारियां लीक हुई हैं.

बताया जा रहा है कि यह एक ऐसा सर्वाइवल मोड होगा, जिसमें प्लेयर्स को ठंडे और बेहद कठोर मौसम से बचने के रास्ते तलाशने होंगे. कोल्ड फ्रंट सर्वाइवल वीकेंड मोड में उपलब्ध होगा, जो कि एक सर्वाइवल मोड होगा.

पबजी यूजर्स को इस नये मोड में नया मैप भी मिलेगा. इस मोड के गेम की कुछ गतिविधियों में प्लेयर्स को आग जलाने के लिए लकड़ी इकट्ठा करना और जीवित रहने के लिए जानवरों का शिकार करना शामिल होगा. प्लेयर्स को आनेवाली ठंडी लहरों के बारे में भी चेतावनी दी जायेगी और उन्हें इसके लिए तैयारी का समय दिया जायेगा.

कोल्ड फ्रंट सर्वाइवल की एक टीजर छवि एक हीटिंग पैक आइटम का संकेत भी देती है. यह संभवतः ठंडे मौसम में जीवित रहने के लिए प्लेयर्स के काम आनेवाली जरूरी वस्तुओं में से एक होगा.

ऐसा संकेत है कि इस मोड में प्लेयर इलाके का पता लगाने, दुश्मनों, हथियारों और उपकरणों की तलाश करने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल में प्लेयर पहले से ही बैटल रॉयल मोड में निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग कर सकते हैं. फिलहाल सर्वाइवल फ्रंट मोड के बारे में अधिक जानकारी 16 अप्रैल को मिलेगी, जब इसे लॉन्च किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें