अपने Google Search History में ऐसे लगाएं Password, एक सेटिंग से कोई नहीं कर पाएगी आपकी जासूसी
How To Turn Off Google Search History: पूरी दुनिया गूगल की सेवाओं पर आधारित हो चुकी है. बावजूद इसके गूगल के कई ट्रिक्स एंड टिप्स के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है. आइये जानते हैं गूगल सर्च हिस्ट्री में कैसे पासवर्ड (Google Search History Password) लगाकर सेफ करें..
How To Turn Off Google Search History: आपने गूगल में क्या खोजा है यह आपका पर्सनल मामला है. बावजूद इसके कई बार इसकी जानकारी उस सिस्टम में बैठने वालों को आपकी हिस्ट्री (Google Search History) से पता चल जाता है. जिससे आपको शर्मिंदा भी होना पड़ता है.
ऐसे में आइये जानते हैं कैसे अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री (Google Search History Settings) में पासवर्ड लगाकर इसे आप सुरक्षित कर सकते हैं. जी हां! गूगल इसमें भी पासवर्ड लगाने की सुविधा देता है.
कैसे लगाएं Google Search History में पासवर्ड
-
सबसे पहले गूगल सर्च हिस्ट्री करना है तो अपना वेब ब्राउजर खोलें
-
यहां activity.google.com सर्च करें
-
फिर Manage My Activity Verification का ऑप्शन वहां दिखेगा, जिसमें आपको क्लिक करना होगा.
-
यहां Require Extra Verification का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें क्लिक करके Save ऑप्शन पर टैप करना होगा.
-
फिर यहां आपको गूगल अकाउंट का पासवर्ड इंटर करना होगा
-
ऐसा करते ही आपके गूगल सर्च हिस्ट्री में पासवर्ड लग जाएगा और सिक्योर हो जाएगा
-
जिसे कोई बिना आपके पासवर्ड के खोल नहीं पाएगा. यदि आपको सर्च हिस्ट्री से पासवर्ड हटाकर वापस डिफॉल्ट मोड में लाना है तो इस प्रोसेस को फिर से दोहराना होगा.
हाल ही में गूगल ने ऐलान किया था कि वे अपने सर्च इंजन को अपडेट करेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने सर्चिंग एल्गोरिदम की पीछे क्या तकनीक काम कर रही है. हाल ही में इसका खुलासा किया था. गूगल सर्चिंग पैनल को अपडेट करना का गूगल का उद्देश्य एकमात्र यह है कि यूजर्स को बेहतर रिजल्ट मिले. गूगल के मुताबिक परिणाम खोजने के टिप्स दिए जाएंगे, जो खोज को और आसान बनाएगा.
गूगल में जब कोई किसी प्रकार की खोज करेगा तो उसे दाहिने ओर कॉर्नर पर तीन डॉट दिखाई देगा. जिसपर क्लिक करते ही यूजर About this result पैनल में पहुंच जाएगा.
Posted By: Sumit Kumar Verma