Qualcomm Smartphone for Snapdragon Insiders: स्मार्टफोन का प्रोसेसर बनाने के लिए मशहूर Qualcomm कंपनी ने Asus के साथ मिलकर अपना खुद का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 64-bit 2.84 GHz ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर और Adreno 660 GPU सपोर्ट के साथ आयेगा. फोन फ्री TWS इयरबड्स के साथ आयेगा.
-
Display : 6.78-inch (1080×2448)
-
Processor : Qualcomm Snapdragon 888
-
OS : Android 11
-
RAM : 16GB
-
Storage : 512GB
-
Front Camera : 24MP
-
Rear Camera : 64MP + 12MP + 12MP
-
Battery : 4000mAh
क्वॉलकॉम के इस एंड्रॉयड फोन के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 डॉलर (लगभग 1,11,656 रुपये) रखी गई है. फोन में 4,000mAh की बैटरी है, जो 65W के फास्ट चार्जर से चार्ज होगी. कंपनी ने इस हैंडसेट को स्नैपड्रैगन इनसाइडर लॉयल्टी प्रोग्राम मेंबर्स के लिए लॉन्च किया है. यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर जैसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है. अमेरिका, चीन, जापान, कोरिया, जर्मनी, ब्रिटेन और भारत में इसकी बिक्री होगी.
Also Read: Vivo Y51a: 6GB रैम और 48MP कैमरा के साथ आया वीवो का नया स्मार्टफोन, यहां जानें डीटेल्स
Also Read: Samsung, Redmi, Realme के टॉप स्मार्टफोन सस्ते में खरीदें, ऐसे पाएं Best Deal