Queen Elizabeth II Car Collection: क्वीन एलिजाबेथ ने बीती रात दुनिया को अलविदा कह दिया. वे पिछले कुछ समय से बीमार थी और डॉक्टरों की निगरानी में थी. जिस समय उनकी मृत्यु हुई उनकी उम्र 96 वर्ष थी. उनकी मृत्यु के बाद उनके बड़े बेटे ने Charles ने ब्रिटैन की राजगद्दी संभाल ली है. क्वीन एलिजाबेथ अपने पीछे 70 सालों की विरासत छोड़ कर गयी है. उनकी इसी विरासत में उनकी गाड़ियां भी शामिल है. इस स्टोरी में हम आपको उनके बेहतरीन कार कलेक्शन की एक झलक दिखाने वाले हैं.
Bentley State Limousine: उनकी गाड़ियों की लिस्ट में Bentley की State Limousine भी शामिल है. इस गाड़ी की कीमत करीबन 87,58,47,500 रुपये है. यह कार दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कार है. इस कार को Bentley ने क्वीन Elizabeth II को उनके गोल्डन जुबली के अवसर पर गिफ्ट किया था.
Bentley Bentayga: क्वीन Elizabeth II की कार कलेक्शन में दूसरी गाड़ी Bentley की Bentayga है. यह Bentley की पहली SUV है. बता दें यह दुनिया की सबसे ताकतवर और तेज SUV है. Bentley ने क्वीन एलिजाबेथ को यह गाड़ी देने से पहले उसमे कई तरह के बदलाव भी किये थे. इस कार की कीमत 4.10 करोड़ रुपये के करीब है.
Aston Martin DB6 Volante: क्वीन एलिजाबेथ की कार कलेक्शन में तीसरी कार Aston Martin की DB6 Volante है. इस कार को क्वीन Elizabeth II ने प्रिंस चार्ल्स के लिए खरीदा था. इस कार को प्रिंस चार्ल्स के मुताबिक़ मॉडिफाई भी किया गया है. कंपनी ने इस कार के केवल 140 यूनिट्स ही तैयार किये थे. इस कार की कीमत करीबन 4 करोड़ रुपये है.
Land Rover Street Review: Land Rover की Street Review एक हाइब्रिड कार है और क्वीन एलिजाबेथ को साल 2015 में Land Rover ने यह गाड़ी गिफ्ट की थी. यह कार मरून कलर की है और इसे क्वीन Elizabeth II परेड व्हीकल की तरह इस्तेमाल करती थी.
Land Rover Defender: क्वीन एलिजाबेथ को उनकी लैंड रोवर डिफेंडर काफी ज्यादा पसंद थी. वे अक्सर इस गाड़ी को चलाते दिख जाती थी. कंपनी ने इस कार को क्वीन Elizabeth II के जरुरत के हिसाब से मॉडिफाई किया है. इस कार में कंपनी ने बिलकुल ही अलग ग्रीन कलर के पेंट जॉब का इस्तेमाल किया था.