Rahul Gandhi ने लद्दाख की सड़कों पर दौड़ाई KTM 390 Adventure, जानिए इस बाइक की खासियत

राहुल गांधी इनदिनों सुर्खियों से हटने का नाम ही नहीं ले रहे. आए दिन राहुल गांधी की एक नई तस्वीर वायरल हो जाती है, इस बार राहुल लद्दाख की सड़कों पर KTM 390 Adventure चलाते नजर आए. आज हम आपको KTM 390 Adventure बाइक की खासियत बताएंगे, बनें रहें हमारे साथ.

By Abhishek Anand | August 20, 2023 3:07 PM
undefined
Rahul gandhi ने लद्दाख की सड़कों पर दौड़ाई ktm 390 adventure, जानिए इस बाइक की खासियत 9

राहुल गांधी इनदिनों सुर्खियों से हटने का नाम ही नहीं ले रहे. आए दिन राहुल गांधी की एक नई तस्वीर वायरल हो जाती है, इस बार राहुल लद्दाख की सड़कों पर KTM 390 Adventure चलाते नजर आए.

Rahul gandhi ने लद्दाख की सड़कों पर दौड़ाई ktm 390 adventure, जानिए इस बाइक की खासियत 10

बाइक चलाते समय राहुल गांधी कंप्लीट राइडिंग गियर पहने हुए हैं जो उनको एक प्रोफेशनल बाइक राइडर का लुक एंड फील दे रहे हैं.

Rahul gandhi ने लद्दाख की सड़कों पर दौड़ाई ktm 390 adventure, जानिए इस बाइक की खासियत 11

लद्दाख में बाइक चलाने से पहले राहुल गांधी ट्रक चालकों के साथ यात्रा और दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक के साथ काम करते हुए नजर आ चुके हैं.

Rahul gandhi ने लद्दाख की सड़कों पर दौड़ाई ktm 390 adventure, जानिए इस बाइक की खासियत 12

राहुल गांधी ने जिस बाइक पर लद्दाख में राइडिंग की है वो एक एडवेंचर बाइक है जिसका नाम केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) है जो एडवेंचर बाइक सेगमेंट की एक प्रीमियम बाइक है जिसे स्टाइलिश डिजाइन और दमदार इंजन के लिए पसंद किया जाता है.

Rahul gandhi ने लद्दाख की सड़कों पर दौड़ाई ktm 390 adventure, जानिए इस बाइक की खासियत 13

केटीएम 390 एडवेंचर के वर्तमान मॉडल की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 3.61 लाख रुपये हो जाती है. यह कीमत (एक्स शोरूम) हैं.

Rahul gandhi ने लद्दाख की सड़कों पर दौड़ाई ktm 390 adventure, जानिए इस बाइक की खासियत 14

केटीएम 390 एडवेंचर में सिंगल सिलेंडर वाला 373.27 सीसी का इंजन मिलता है. यह इंजन 43 बीएचपी की पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है.

Rahul gandhi ने लद्दाख की सड़कों पर दौड़ाई ktm 390 adventure, जानिए इस बाइक की खासियत 15

केटीएम 390 एडवेंचर की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह एडवेंचर बाइक 32.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है.

Rahul gandhi ने लद्दाख की सड़कों पर दौड़ाई ktm 390 adventure, जानिए इस बाइक की खासियत 16

इस एडवेंचर बाइक के दोनों व्हील मे डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है. सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक रिबाउंड सस्पेंशन को लगाया गया है.

Also Read: Harshad Mehta Car Collection: हर्षद मेहता की Lexus LS400 जो बनी उसके पतन का कारण!

Next Article

Exit mobile version