9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा इस कार और मोटरसाइकिल हैं शौकीन, जानें कौन-कौन सी हैं गाड़ियां

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की एसयूवी कार टाटा सफारी है. इसकी एक्स-शोरूम में कीमत 16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये के बीच है. यह कुल चार वेरिएंट्स में आती है, जिसमें स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अकंप्लिश्ड मॉडल शामिल हैं.

Rjasthan New CM Bhajanlal Sharma Car and Motorcylcle: भारत के पांच राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत दर्ज की है. उसने राजस्थान में जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक भजन लाल शर्मा को इस राज्य का मुख्यमंत्री बनाया है. भजन लाल शर्मा के पास करीब 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें उनके पास दो गाड़ियां भी हैं. भजन लाल शर्मा जिन गाड़ियों के शौकीन हैं, उनमें से एक कार और मोटरसाइकिल है. इनके पास टाटा सफारी कार और टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल है. आखिर, टाटा सफारी कार और टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल में ऐसी क्या खासियत है कि राजस्थान के भाजपा नेता भजन लाल शर्मा इनका इस्तेमाल करते हैं. आइए, जानते हैं इन दोनों गाड़ियों के बारे में…

टाटा सफारी

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की एसयूवी कार टाटा सफारी है. इसकी एक्स-शोरूम में कीमत 16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये के बीच है. यह कुल चार वेरिएंट्स में आती है, जिसमें स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अकंप्लिश्ड मॉडल शामिल हैं. टाटा सफारी 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फगरेशन में आती है. थर्ड रो सीट को फोल्ड करने के बाद इसमें 420 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है. वहीं, सेकंड रो सीट को फोल्ड करने के बाद 827 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

इंजन, ट्रांसमिशन और माइलेज

टाटा सफारी में 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देने वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है. टाटा सफारी मैनुअल वेरिएंट में 16.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, तो इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट 14.50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

टाटा सफारी के फीचर्स

टाटा सफारी एसयूवी कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें जेस्चर इनेबल्ड पावर्ड टेलगेट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक एसी, एक पैनोरमिक सनरूफ, 6 सीटर वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट व सेकंड रो सीट, एयर प्योरिफायर, मेमोरी और वेलकम फ़ंक्शन के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 4-वे पावर्ड इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ को-पैसेंजर सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

टाटा सफारी में सेफ्टी फीचर्स और मुकाबला

टाटा सफारी में पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें अब अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी शामिल कर दिया गया है. बाजार में टाटा सफारी का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है.

Also Read: Tata Nexon और मारुति ब्रेजा को खात्मा करने आ गई नई दुश्मन! 20km से अधिक देगी माइलेज
टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल

अब अगर हम राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा की मोटरसाइकिल टीवीएस विक्टर के बारे में बात करें, तो टीवीएस विक्टर को अब तक बीएस6 इमिशन नॉर्म्स पर अपडेट नहीं किया गया है. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे नए स्टैंडर्ड्स के अनुरूप अपग्रेड करेगी. 110सीसी की इस बाइक को लास्ट अपडेट सिंक्रोनाइजड़ ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (एसबीटी) के रूप में मिला था. विक्टर कुल 6 वैरिएंट्स में आती है जिनकी कीमत 54,042 रुपये से 59,602 रुपये के बीच है.

Also Read: T20 World Cup के 1 मैच के 1 ओवर में 6 छक्का जड़ने वाले इस क्रिकेटर के पास है 4 BMW समेत 8 कार

टीवीएस विक्टर के फीचर्स

टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप (डीआरएल), अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स, हाई-इंटेंसिटी वाला हैलोजन हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हज़ार्ड लैंप और सेगमेंट में सबसे बड़ी सीट जैसे सुविधाजनक फीचर्स मिलते हैं. यह कुल 6 कलर्स ऑप्शन में आती है. डाउनट्यूब पर बनी इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ड्यूल शॉक अब्सॉर्बर मिलते हैं.

Also Read: Skoda की कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जल्दी करें, वर्ना फिर पड़ेगा महंगा!

टीवीएस विक्टर का इंजन, माइलेज और मुकाबला

टीवीएस की इस कम्यूटर बाइक में 109.7सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल इंजन मिलता है, जो 9.6पीएस की पावर और 9.4एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी के अनुसार, टीवीएस विक्टर 72 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. बाजार में टीवीएस विक्टर का मुकाबला बजाज डिस्कवर 110, हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 और होंडा लिवो से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें