23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चलाते-चलाते दो साल में करोड़पति बन गए राजेश रवानी! जानें YouTube से कैसे बदली किस्मत

Rajesh Rawani का यू ट्यूब चैनल उनके बच्चों ने बनाया था, जब उन्होंने पहला वीडियो डाला था तो रातों-रात 4.5 लाख लोगों ने उनके वीडियो को देखा जिससे उन्हें हौसला मिला.

इंसान को कभी रुकना नहीं चाहिए उसे निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए इससे एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलेगी…ऐसा ही कुछ झारखंड के रहने वाले ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी ने कर दिखाया है. जिन्होंने अपने काम को कुछ इस तरह से अंजाम दिया की वो हर महीने 5 से 20 लाख तक कि कमाई कर लेते हैं.

R Rajesh Vlog के नाम से है यू ट्यूब अकाउंट

1 135
Rajesh rawani cooking chicken

दरअसल राजेश रवानी नेशनल परमिट की ट्रक चलाने के साथ-साथ वीडियो व्लॉग भी बनाते हैं. राजेश देश के विभिन्न राज्यों से अपनी ट्रक से गुजरते और रास्ते में आने वाले पड़ाव पर खुद के लिए खाना बनाते और उस प्रक्रिया को रिकॉर्ड कर अपने YouTube चैनल पर डालते हैं जहां R Rajesh Vlog नाम से उनका अकाउंट है.

इस शानदार SUV ने धोनी का दिल जीता, प्राइस के शानदार लुक पर हुए फिदा

यूट्यूब पर 1.89 मिलियन सब्सक्राइबर्स

राजेश रवानी की वीडियो की दीवानगी कुछ इस कदर है कि उनके यूट्यूब पर 1.89 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और लगभग सभी वीडियो मिलियन लोग देखते हैं. राजेश रवानी ने वीडियो व्लॉगिंग कोरोना काल में साल पहले शुरू की थी जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

एक महीने में हुई 18 लाख की कमाई

अभी हाल में दिए एक इंटरव्यू में राजेश रवानी ने अपने इस सफर के बारे में बताया है. वो कहते हैं कि ड्राइवर के रूप में उनकी कमाई 25 से 30 हजार रुपये होती है मगर वीडियो बना कर लाखों रुपये कमा रहे हैं. उन्होंने बताया की एक महीने की उनकी सबसे ज्यादा कमाई 18 लाख रुपये हुई थी और वो औसतन 4-5 लाख रुपये महीने में वीडियो के माध्यम से कमा लेते हैं और आज वो करोड़ों के मालिक हैं.

एक करोड़ का बनाया घर

राजेश रवानी का यूट्यूब चैनल उनके बच्चों ने बनाया था, जब उन्होंने पहला वीडियो डाला था तो रातों-रात 4.5 लाख लोगों ने उनके वीडियो को देखा जिससे उन्हें हौसला मिला और वो अपने बच्चों के साथ मिलकर वीडियो बनाते चले गए. राजेश रवानी ने खुलासा किया कि ट्रक ड्राइवर होते हुए उन्होंने एक करोड़ रुपये का घर बनाया है.

इस रंग की कार देखते चोर हो जाते हैं खुश, तुरंत करते हैं हाथ साफ!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें