Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके को बनाएं खास, भाई-बहन को गिफ्ट करें ये स्मार्टवॉच, कीमत 5000 से कम
Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके को खास बनाने के लिए आज हम आपके लिए ऐसे गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने भाई-बहन को देकर खुश कर सकते हैं. आज हम जिन स्मार्टवॉच के बारे में बताने वाले हैं उनकी कीमत भी 5 हजार रुपये से कम है.
Rakshabandhan 2023 Gift Ideas: रक्षाबंधन के इस त्यौहार को खास बनाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टवॉच ऑप्शंस लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने भाई-बहन को गिफ्ट कर उनके इस दिन को काफी खास बना सकते हैं. इस लिस्ट में हमने उन सभी ऑप्शन को शामिल किया है जो कि बेस्ट की केटेगरी में आते हैं और इनकी कीमत भी 5,000 रुपये से कम है.
OnePlus Nord Smartwatch: अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसकी कीमत 4,999 रुपये है. इस स्मार्टवॉच में आपको 1.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है. OnePlus Nord Watch में इनबिल्ट GPS फीचर भी दिया गया है और यह 3-एक्सिस एक्सेरीलोमीटर के साथ आता है. इस स्मार्टवॉच में आपको SpO2, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इस वॉच में आपको 105 स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं और यह IP68 रेटिंग के साथ आता है.
Redmi Watch Active 3: इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है. इस वॉच में कंपनी ने 1.83 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टवॉच कॉलिंग फीचर के साथ आता है और इसमें माइक्रोफोन के साथ भी आता है. यह वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है और साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर और हार्ट रेट सेन्सर जैसे हेल्थ फीचर्स मिल जाते हैं.
Fastrack Reflex Invoke Pro: 5,000 रुपये से कम कीमत पर यह स्मार्टवॉच आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टवॉच में आपको 1.3 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स के साथ आता है. यह स्मार्टवॉच ऑटो एक्टिविटी ट्रैकर फीचर को भी सपोर्ट करता है.
NoiseFit Diva Smart Watch: इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये है. यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आता है. इस वॉच में आप 10 कान्टैक्ट तक सेव कर सकते हैं. यह स्मार्टवॉच 1.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. यह स्मार्टवॉच IP67 रेटिंग के साथ आता है और इसमें आपको हार्ट रेट, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर और पीरियड ट्रैकर जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं.
Amazfit Bip 3 Pro: इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है. फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में आपको 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टवॉच में आपको 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ इन बिल्ड जीपीएस ट्रैकर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.