मुंबई : बॉलीवुर के सुपरस्टार रणबीर कपूर ने नई रेंज रोवर एसयूवी लग्जरी कार खरीदी है. उनकी यह नई रेंज रोवर देखने में जितनी खूबसूरत और मजबूत है, उसकी कीमत भी उतनी ही अधिक है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने काले रंग की स्वैंकी रेंज रोवर खरीदी है. जिस गाड़ी बॉलीवुड के एक्टर ने खरीदी है, उसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि, इसकी एक्स-शोरूम में कीमत 2.38 करोड़ रुपये से शुरू होती है. रणबीर कपूर के पास हालांकि एक बढ़कर एक बेहतरीन कारें हैं. उनकी कारों के कलेक्शन में अब नई स्वैंकी रेंज रोवर भी शामिल हो गई है.
कलर और प्राइस
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपने कार कलेक्शन में नई रेंज रोवर 2023 को शामिल किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर रणबीर कपूर को अभी हाल ही में मुंबई में खरीदी गई नई स्वैंकी रेंज रोवर लग्जरी एसयूवी के साथ देखा गया था. रेंज रोवर एसयूवी से उतरने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. नई रेंज रोवर एसयूवी में चारों ओर सिल्वर क्रोम गार्निश के साथ एक्सटीरियर में बेलग्रेविया ग्रीन कलर है. एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 2.38 करोड़ रुपये है.
रणबीर के कलेक्शन में कितनी कारें
रिपोर्ट में कहा गया है कि रणबीर कपूर को लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी काफी पसंद है. नई रेंज रोवर 2023 रणबीर कपूर के विभिन्न लक्जरी कारों के कलेक्शन में शामिल होने वाली ऑटोमेकर की तीसरी कार है. उनके कार कलेक्शन में लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट्स, ऑडी ए8एल, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग और मर्सिडीज बेंज एएमजी जी-63 जैसी कारें शामिल हैं. रणबीर के पूरे कार कलेक्शन की कीमत करीब 11 करोड़ रुपये है.
नई रेंज रोवर का मुकाबला
लैंड रोवर ने पिछले साल अगस्त में भारत में रेंज रोवर लक्जरी एसयूवी के फिफ्थ जेनरेशन को लॉन्च किया था. तीन ब्रॉड ट्रिम्स में उपलब्ध रेंज रोवर एसयूवी की कीमत 2.38 करोड़ रुपये से 3.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. एसयूवी का एक लंबा-व्हीलबेस वेरिएंट भी है, जो एसई मॉडल के लिए 2.56 करोड़ रुपये से शुरू होता है. हालांकि, इस कीमत में ऑन-रोड प्राइस शामिल नहीं है, जिसमें संबंधित शहरों में आरटीओ में होने वाले खर्च जोड़े जाते हैं. भारत में लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में रेंज रोवर का मुकाबला बेंटले बेंटायगा , मेबैक जीएलएस और एस्टन मार्टिन डीबीएक्स से है.
बॉलीवुड में इन एक्टर्स के पास भी है रेंज रोवर
बता दें कि बॉलीवुड में रेंज रोवर कार रखने वाले कई एक्टर हैं. इनमें बॉबी देओल, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, मलाइका अरोड़ा खान, जैकलिन फर्नांडीज, तुषार कपूर, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, अजय देवगन आदि शामिल हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के कार कलेक्शन में लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट कार शामिल है. यह कार एग्रेसिव डिजाइन वाली कार हैं और ये शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड के और भी कई सितारों के पास है. इस एसयूवी की कीमत 1.64 करोड रुपए के 1.84 करोड़ रुपये हैं.
Also Read: JLR की मजबूत बिक्री से टाटा मोटर्स का रिकॉर्डतोड़ मुनाफा, रेंज रोवर सबसे महंगी SUV
नई रेंज रोवर लेटेस्ट अपडेट
-
प्राइस: लैंड रोवर रेंज रोवर की कीमत 2.39 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 4.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
-
वेरिएंट: रेंज रोवर पांच वेरिएंट एसई, एचएसई, ऑटोबायोग्राफी, फर्स्ट एडिशन और एसवी में उपलब्ध है.
-
सीटिंग कैपेसिटी: लैंड रोवर की यह एसयूवी कार 4-सीटर, 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है.
-
इंजन स्पेसिफिकेशन : लैंड रोवर की लग्ज़री एसयूवी कार में 3.0 लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल (400पीएस/550एनएम), 3.0 लीटर डीजल (351पीएस/700एनएम) और 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन (530पीएस/750एनएम) की चॉइस मिलती है. इसमें 3.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गई है। सभी इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है.
-
फीचर: लैंड रोवर रेंज रोवर में 13.1 इंच फ्री फ्लोटिंग पीवी प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ओवर-द-एयर अपडेट के साथ और 13.7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है. कंफर्ट के लिए इसमें एक्टिव नॉइस केंसलेशन, 1600वॉट मेरिडियन साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल में एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम और लग्जरीयस अपहोल्स्ट्री भी मिलती है. इसमें छह ड्राइविंग मोड के साथ लैंड रोवर का टेरेन रिस्पॉन्स 2 सिस्टम दिया गया है, जिससे इसकी ऑफ-रोड कैपेसिटी पहले से काफी बेहतर हो गई है.
-
कंपेरिजन: लैंड रोवर रेंज रोवर का मुकाबला मर्सिडीज मेबैक जीएलएस, बेंटले बेंटेएगा, एस्टन मार्टिन डीबीएक्स और लेक्सस एलएक्स से है.