Loading election data...

Ratan Tata की नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू, घर बैठे 21000 में करें ऑनलाइन ऑर्डर

Tata Curvv EV में आर्केड.ईवी सपोर्ट के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है.इसमें दो बैटरी पैक विकल्प हैं: 45 kWh और 55 kWh, जिसमें एक ही मोटर है. इसकी रेंज 585 किलोमीटर (MIDC) तक बताई गई है टाटा 23 अगस्त से ग्राहकों को इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूप की डिलीवरी शुरू करेगी.

By Abhishek Anand | August 14, 2024 10:54 AM
an image

हाल ही में लॉन्च हुई Tata Curvv EV की बुकिंग शुरू हो चुकी है. 7 अगस्त को ऑफिसियल लॉन्चिंग के बाद Tata Motors ने ये जानकारी मुहैया कराई थी कि 14 अगस्त इस कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी जो अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है. ग्राहक अब टाटा मोटर्स के आधिकारिक वेबसाइट और न रिटेल आउटलेट के माध्यम से टाटा कर्व ईवी बुक कर सकते हैं.

Tata Curvv EV: ऐसे करें ऑनलाइन बुक

अगर आप Tata Curvv EV को ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इसे बुक करने के लिए आपको सबसे पहले टाटा मोटर्स के आधाकरिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप टाटा कर्व के पसंदीदा वेरिएंट को चुनें, कलर ऑप्शन को चुनें, इसके साथ ही वेबसाइट में एक्सेसरीज़ भी मौजूद जिसे आप चुन सकते हैं.

Maruti Suzuki Fronx की बढ़ गई शान, अब भारत से सीधे पहुंचेगी जापान

आखिर में, माइक्रोसाइट पर ग्राहक द्वारा चुने गए व्यक्तित्व और एक्सेसरीज़ के आधार पर अनुमानित डिलीवरी तिथि, अनुमानित EMI राशि और वाहन की एक्स-शोरूम कीमत दिखाई जाती है. यह कार खरीदार को अपना वाहन वहाँ बुक करने का विकल्प भी प्रदान करता है. वैकल्पिक रूप से, ग्राहक कर्व ईवी को बुक करने के लिए टाटा मोटर्स के शोरूम पर भी जा सकते हैं.

Hybrid Vs Electric Cars: हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों में क्या अंतर है?

Tata Curvv EV: 21,000 बुकिंग प्राइस

अगर आप Tata Curvv EV को बुक करने के लिए टाटा मोटर के शो-रूम जाते हैं तो महज 21,000 के राशि पर आप अपनी पसंदीदा Tata Curvv EV को बुक कर सकते हैं. टाटा कर्व की ऑफिसियल कीमत 17.49 लाख से शुरू होकर 21.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Tata Curvv EV: क्या है खास?

Tata Curvv EV में आर्केड.ईवी सपोर्ट के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है.इसमें दो बैटरी पैक विकल्प हैं: 45 kWh और 55 kWh, जिसमें एक ही मोटर है. इसकी रेंज 585 किलोमीटर (MIDC) तक बताई गई है टाटा 23 अगस्त से ग्राहकों को इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूप की डिलीवरी शुरू करेगी.

Hero Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर बहन को गिफ्ट कर रक्षाबंधन में दें सरप्राइज, 32000 तक की छूट

Exit mobile version