13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI Digital Loan: डिजिटल लेंडिंग में डिफाॅल्ट लॉस गारंटी पर गाइडलाइंस जारी, पढ़ें पूरी खबर

rbi default loss guarantee guidelines - दिशानिर्देश के अनुसार, कोई आरई डीएलजी व्यवस्था में सिर्फ ऋण सेवा प्रदाता (एलएसपी) या अन्य आरई के साथ आ सकता है, जिसके साथ उसकी आउटसोर्सिंग (एलएसपी) व्यवस्था है.

RBI Digital Loan Guidelines: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डिजिटल उधारी में चूक नुकसान गारंटी (डीएलजी) के संबंध में दिशानिर्देश जारी किये हैं. केंद्रीय बैंक का यह कदम ऋण प्रणाली में व्यवस्थित विकास सुनिश्चित करने के लिए है. डीएलजी एक विनियमित इकाई (आरई) और निर्धारित मानदंड पूरा करने वाली इकाई के बीच एक अनुबंध व्यवस्था है, जिसके अंतर्गत मानदंड पूरा करने वाली इकाई निर्दिष्ट ऋण के एक तय प्रतिशत तक चूक पर आरई को नुकसान की भरपाई करने की गारंटी देती है.

आरई का आशय बैंकों के अलावा आरबीआई के नियमन में आने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं (एनबीएफसी) से है. दिशानिर्देश के अनुसार, कोई आरई डीएलजी व्यवस्था में सिर्फ ऋण सेवा प्रदाता (एलएसपी) या अन्य आरई के साथ आ सकता है, जिसके साथ उसकी आउटसोर्सिंग (एलएसपी) व्यवस्था है. दिशानिर्देश में कहा गया, डीएलजी व्यवस्थाओं को आरई और डीएलजी प्रदाता के बीच एक स्पष्ट कानूनी रूप से लागू करने योग्य अनुबंध द्वारा समर्थित होना चाहिए. रिजर्व बैंक ने डिजिटल उधारी के लिए पिछले वर्ष नियामक ढांचा जारी किया था.

Also Read: 2000 के कितने नोट बैंकों में वापस आये? RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें