16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Digital Loan Apps पर बैन के ऑर्डर से पहले RBI ने सरकार को सौंपी थी LIST

भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ वित्तीय ऐप पर पाबंदी लगाये जाने के पहले सरकार को पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों के साथ जुड़े ऐप की सूची सौंपी थी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी देते हुए कहा, हमने एनबीएफसी से जुड़े ऐप की सूची सरकार को सौंपी है. उस आधार पर सरकार ने यह कदम उठाया है.

Banned loan apps in India 2023: मोदी सरकार ने सट्टेबाजी, गैंबलिंग और अनधिकृत रूप से कर्ज देने में शामिल होने के आरोप में चीन सहित विदेशी इकाइयों द्वारा संचालित 232 ऐप को पिछले दिनों प्रतिबंधित कर दिया. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगकी मंत्रालय (MeitY) ने गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद इन ऐप को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया. अब इस मामले में नया अपडेट आया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कुछ वित्तीय ऐप पर पाबंदी लगाये जाने के पहले सरकार को पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (एनबीएफसी) के साथ जुड़े ऐप की सूची सौंपी थी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी देते हुए कहा, हमने एनबीएफसी से जुड़े ऐप की सूची सरकार को सौंपी है. उस आधार पर सरकार ने यह कदम उठाया है.

सरकार ने सप्ताह की शुरुआत में 94 ऐसे ऐप को प्रतिबंधित कर दिया, जो ऑनलाइन कर्ज देने के कारोबार से जुड़े हुए हैं. इनमें कुछ ऐसे ऐप भी हैं जो अनुचित तरीके से कर्ज देने और कर्जदारों को कर्ज जाल में फंसाने के आरोपों का सामना कर रहे हैं. इनमें लेजिपे और किश्त जैसे ऐप भी शामिल हैं जो ‘अभी खरीदो, बाद में चुकाओ’ (बीएनपीएल) श्रेणी में कारोबार करते हैं.

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि केंद्रीय बैंक के पास पंजीकृत एनबीएफसी से उन मोबाइल ऐप्लिकेशन की सूची मांगी थी, जिनके साथ वे ऑनलाइन कर्ज वितरण में लगी हुई हैं. इस सूची को बाद में सरकार के पास भेजा गया. दास ने कहा, ऐसा कदम कई गैरकानूनी एवं अवैध ऐप की मौजूदगी के कारण उठाया गया जो किसी एनबीएफसी की तरफ से नियुक्त न होने पर भी कर्ज बांटने के संदेश मोबाइल पर भेजते रहते हैं.

हालांकि, डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने कहा कि आरबीआई ने सरकार को डिजिटल कर्ज देने वाले किसी भी ऐप पर पाबंदी लगाने की सलाह नहीं दी थी. उन्होंने कहा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने प्रतिबंधित ऐप को प्लेस्टोर से हटाने का भी अनुरोध किया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें