Best Adventure Bike: युवाओं के बीच एडवेंचर बाइक्स का चलन पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ा है, चाहे आप सिटी राइडिंग करनी हो या फिर लेह लद्दाख की ट्रिप, ये बाइक्स हर सिचुएशन में काम आते हैं. भारतीय मार्केट में कई ऐसे बाइक्स उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल आप हर एक सिचुएशन में कर सकते हैं. आज हम आपको इन्ही बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में Royal Enfield Himalayan, Java Adventure, Hero XPulse और BMW G310GS शामिल है.
Royal Enfield की तरफ से आने वाली Himalayan युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इस बाइक को सबसे ज्यादा इसकी परफॉरमेंस के लिए लोग चुनते हैं. अधिकतर बिकेर्स अपने लॉन्ग टूर्स में इसी बाइक का इस्तेमाल करते हैं. Himalayan की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 411cc का एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है.यह बाइक 24.5bhp की पावर और 32Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. Himalayan में सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल ABS भी दिया गया है. इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसमें कंपनी ने फ्रंट में 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क और इसके रीयर में मोनो सस्पेंशन दिया हुआ है. इस बाइक में आपको 220mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाती है. इस बाइक की कीमत 1.6 लाख से लेकर 2.3 लाख के अंदर रखी गयी है.
Java Adventure को Yezdi Adventure के नाम से भी जाना जाता है. कंपनी ने इसे हाल ही में लॉन्च किया है. युवाओं के बीच इस बाइक को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस बाइक में कंपनी ने 334cc का इंजन दिया है. यह इंजन 30.2bhp की पावर और 29.9Nm की टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस बाइक में सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल ABS विथ 3 मोड अडजस्टीबिलिटी फीचर मिलती है. इस बाइक की कीमत 2.09 लाख से 2.18 लाख के बीच रखी गयी है
इस लिस्ट में जितनी भी बाइक्स है उनमे ये बाइक सबसे महंगी है. इस बाइक को BMW ने 313cc का एक पावरफुल इंजन दिया है. इसका इंजन इस लिस्ट में सबसे ज्यादा पावरफुल है. BMW का इंजन 33.52bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. इस बाइक में आपको 41mm के अपसाइड डाउन फोर्क का इस्तेमाल किया गया है. सेफ्टी के लिहाज से देखा जाए तो इस बाइक में कंपनी ने ABS दिया है जिसे राइडर इंगेज या डिसइंगेज कर सकेंगे. इस बाइक की कीमत करीब 3.50 लाख के करीब रखी गयी है.
इस लिस्ट में जितनी भी बाइक्स है उनमे से इसका इंजन सबसे छोटा है. इसका इंजन 18.14bhp की मैक्स पावर 17.1nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें कंपनी ने सिंगल चैनल ABS सपोर्ट दिया है. ये बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें 37mm का हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है. इस बाइक में भी 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इस बाइक की कीमत 96,000 से लेकर 1.25,000 के बीच है.