22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 फरवरी को लॉन्च होगा Realme 10 Pro 5G कोकाकोला एडिशन, जानिये क्यों खास है Realme का ये नया स्मार्टफोन ?

रियलमी ने कोकाकोला के साथ की साझेदारी, कोका-कोला के क्लासिक डिजाइन की झलक देखने को मिलेगी Realme 10 Pro 5G में, 10 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे देश में Realme 10 Pro स्मार्टफोन का कोका-कोला संस्करण लॉन्च होगा

चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने 10 फरवरी को रियलमी 10प्रो 5जी कोका-कोला एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी द्वारा जारी किए गए टीज़र के अनुसार, स्मार्टफोन फ्रेम पर ‘कोका-कोला’ ब्रांडिंग के साथ आएगा. रियलमी के इस नये स्मार्टफोन में कोका-कोला के क्लासिक डिजाइन की झलक देखने को मिलेगी. चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने पुष्टि की है कि वह 10 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे देश में Realme 10 Pro स्मार्टफोन का कोका-कोला संस्करण लॉन्च करेगी.

Realme 10pro है अल्ट्राफास्ट

रियलमी कंपनी की तरफ से 10प्रो 5जी के फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की 10 प्रो 5जी कोका-कोला संस्करण में अल्ट्राफास्ट 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और और अपने सेगमेंट सबसे अग्रणी स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर के साथ होगा.

क्यों ख़ास है Realme 10 Pro 5G ?

रियलमी 10 प्रो में फ्लैट 6.7-इंच HFD+ LDC डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, डीसी डिमिंग और 680 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में पावर बटन में एम्बेड किया गया है. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से इनबिल्ट है और साथ ही इसमें 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है, कोकाकोला एडिशन इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है.

108 मेगापिक्स़ल प्राइमरी कैमरा

बात अगर रियलमी कोकाकोला एडिशन के कैमरे की की जाए तो रियलमी 10 प्रो में 2MP पोर्ट्रेट कैमरा के साथ 108MP का मुख्य कैमरा है. फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा है, इसमें पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेट-अप है, आगे की तरफ इसमें 16MP का कैमरा सेंसर है. यह Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम-आधारित Realme UI 4.0 को बूट करता है. Realme 10 Pro 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है।

जिओ के साथ रियलमी की साझेदारी

रियलमी ने यूजर्स को जियो को TRUE-5G नेटवर्क का अनुभव कराने के लिए जियो के साथ साझेदारी की है. वहीं अगर Realme 10 Pro 6GB + 128GB की कीमत की बात की जाए तो ये फोन 18,999 में ऑनलाइन स्टोर्स में उपलब्ध है जबकि Realme 10 Pro 8GB + 128GB का प्राइस 19,999 रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें