Loading election data...

Realme 10 Pro+ जल्द होगा भारत में लॉन्च, कीमत भी हुई लीक, जानें फीचर्स की डिटेल

Realme 10 Pro+ स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने इसे कुछ ही समय पहले चीन में लॉन्च किया है. रिपोर्ट्स की अगर मानें यह एक मिड रेंज सेगमेंट की स्मार्टफोन होगी. चलिए इस स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड फीचर्स पर भी डालते हैं एक नजर.

By Vyshnav Chandran | November 28, 2022 9:35 AM

Realme 10 Pro+: Realme ने कुछ ही समय पहले चीन में अपने लेटेस्ट 10 Pro+ स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो आने वाले कुछ ही समय के अंदर कंपनी इसे भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है. बता दें यह एक मिड रेंज सेगमेंट की स्मार्टफोन है और इसमें कंपनी ने कई जबरदस्त फीचर्स भी दिए हैं. बता दें लॉन्च होने से पहले ही इस स्मार्टफोन के कीमत और कुछ संभावित फीचर्स से पर्दा उठ चुका है. अगर आप Realme की इस स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको काफी मदद मिलने वाली है.

Realme 10 Pro Plus Expected Features

Realme 10 Pro Plus के संभावित फीचर्स और स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें कंपनी 6.7 इंच का एक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे सकती है. प्रॉसेसर की अगर बात करें तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट दिया जा सकता है. यह एक अच्छा चिपसेट है और आपको सभी टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है. Realme का यह स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दे सकती है. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 के साथ आएगा. Realme 10 Pro Plus 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है लेकिन, इसमें कितने W की फास्ट चार्जिंग होगी इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आयी है.

Also Read: Cheapest 5G Smartphones: 20 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट 5जी स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
Realme 10 Pro Plus Price

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा. रिपोर्ट्स की माने तो इसके बेस वैरिएंट की कीमत 19,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच होगी जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत भारत में करीबन 26,000 रुपये हो सकती है. इस स्मार्टफोन से जुड़ी बाकी सभी जानकारी हम आपको इसके लॉन्चिंग के बाद ही दे सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version