Realme 11 4G इस दिन होगा भारत में लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स हुए लीक, यहां पाएं पूरी डीटेल

Realme 11 4G: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड रियलमी आने वाले कुछ ही दिनों में अपने लेटेस्ट 11 4G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप के साथ 6.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2023 7:41 AM
an image

Realme 11 4G: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड रियलमी के बारे में हम सभी जानते हैं. यह एक ऐसा ब्रैंड है जो इंडियन मार्किट में काफी तेजी से बड़ा हो रहा है. रियलमी के स्मार्टफोन्स को भारत में इसके कीमत और उस कीमत पर दिए जाने वाले स्पेक्स की वजह से काफी पसंद किया जाता है. सामने आयी जानकारी के अनुसार रियलमी आने वाले कुछ ही दिनों में अपने लेटेस्ट 11 4G स्मार्टफोन को भारत समेत दुनिया के कई अन्य हिस्सों में लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 31 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन, अनुमान लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत 20 हजार रुपये के करीब हो. ऐसे में अगर आप भी आने वाले समय में रियलमी की कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको 11 4G स्मार्टफोन का इंतजार करने की सलाह देंगे. चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य सभी बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Realme 11 4G Leaked Specs

हालांकि, इस स्मार्टफोन को लॉन्च होने में कुछ समय बाकी है लेकिन, आधिकारिक लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं. सामने आयी लीक्ड जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में आपको 6.4 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. यह एक फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा और 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. सामने आयी जानकारी के अनुसार यह एक AMOLED डिस्प्ले है जिस वजह से इस डिस्प्ले में किसी भी तरह के कंटेंट देखना आपके लिए एक मजेदार अनुभव साबित होग. लीक के अनुसार बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें MediaTek के Helio G99 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक स्टेबल चिपसेट है और आपके रोजाना के सभी टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है. स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो इसमें 12GB तक रैम का सपोर्ट दिया जा सकता है.


Realme 11 4G Camera and Battery

लीक्ड जानकारी के अनुसार कंपनी इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का हो सकता है जबकि, एक अन्य कैमरा 2MP के होने की उम्मीद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का शूटर दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के रियर में आपको LED फ्लैश का सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा. सामने आयी जानकारी के आसार इसका लॉक बटन और वॉल्यूम रॉकर दाएं तरफ दिया जा सकता है. बैटरी सेटअप की अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी दी है और यह और यह 67W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन चौड़ाई के चौड़ाई के मामले में 7.95mm और वजन के मामले में 178 ग्राम तक हो सकता है.

कैसा रहा रियलमी का प्रदर्शन

पिछले 6 महीनों के दौरान इंडस्ट्री रैंकिंग में गिरावट का सामना करने के बावजूद, Realme, आश्चर्यजनक रूप से, 2023 की पहली छमाही में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रैंड के रूप में सामने आया है. हाल की बाजार हिस्सेदारी रिपोर्ट में रियलमी को सैमसंग, वीवो और श्याओमी से पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर दिखाया गया है. इस झटके ने कंपनी को अपनी बाजार रणनीति का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए प्रेरित किया, और 30,000 रुपये से कम के सेगमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित किया. ब्रैंड की लोकप्रियता के पीछे की प्रेरक शक्ति संभवतः Realme 10 Pro+ और Realme 11 Pro स्मार्टफोन्स को माना जा रहा हैं. इन स्मार्टफोन्स ने 30,000 रुपये से कम की केटेगरी में कर्व्ड डिस्प्ले और लेटेस्ट कैमरा तकनीक पेश की, जिसके लिए इस साल कड़ी प्रतिस्पर्धा और कई लॉन्च देखने को मिले. केवल यहीं नहीं, Realme अपनी C सीरीज और Narzo सीरीज के उत्पादों के साथ 20,000 रुपये से कम के बाजार को आक्रामक रूप से टारगेट कर रहा है.

हाल ही में ये स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च

रियलमी ने बीते कुछ दिनों में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपने कई स्मार्टफ़ोन्स को लॉन्च किया है. लेकिन, इनमें से कई स्मार्टफोन्स ग्राहकों को काफी पसंद आयी और इन्ही स्मार्टफोंस ने कंपनी को आगे बढ़ने में मदद की इन स्मार्टफोन्स की सूची पर नजर डालें तो इनमें Realme 10 Pro+, Realme Narzo 30, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ और Realme C33 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं.

Exit mobile version