भारत में इस दिन लॉन्च होंगे Realme 11 5G और 11X 5G स्मार्टफोन्स, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा

कंपनी ने पुष्टि करते हुए बताया कि Realme 11 5G और Realme 11x 5G भारत में 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे. स्मार्टफोन्स के कलर ऑप्शन Realme द्वारा प्रचार तस्वीरों में टीज किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2023 1:58 PM

Realme 11 5G और Realme 11X 5G को इस महीने भारत में लॉन्च करने की पुष्टि हो गई है. बेस Realme 11 5G को कुछ ही समय पहले चीन में लॉन्च किया गया था. हालांकि, इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में समान स्पेसिफिकेशन्स को शेयर करने की उम्मीद जताई गई है, Realme 11x 5G बेस वेरिएंट से सस्ता होने की संभावना है. विशेष रूप से, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G को इस मई की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने हैंडसेट के डिजाइन और कलर वेरिएंट को टीज किया है. बता दें लॉन्च से पहले, एक लीक की वजह से फोन के डिज़ाइन, कलर ऑप्शन, सेल, डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है.

इस दिन भारत में होंगे लॉन्च

कंपनी ने पुष्टि करते हुए बताया कि Realme 11 5G और Realme 11x 5G भारत में 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे. स्मार्टफोन्स के कलर ऑप्शन Realme द्वारा प्रचार तस्वीरों में टीज किया गया है. सामने आई जानकारी के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन्स को फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले के टॉप पर एक पंच-होल स्लॉट के साथ देखा जाता है जबकि, बैक पैनल को चमकदार फिनिश और ऊपरी बाईं ओर LED फ्लैश यूनिट सहित एक बड़े राउन्ड कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा जाता है. इसी बीच, SVZTechInfo की एक रिपोर्ट में आगामी हैंडसेट की डमी इमेज, सेल डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया है.

Also Read: Redmi K60 Ultra हुआ लॉन्च, 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ होगा कंपनी का पहला डस्ट और वाटरप्रूफ स्मार्टफोन
फ्री में मिल सकते हैं ये प्रॉडक्ट्स

स्मार्टफोन के सेल्स से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की गई है जिसमें कहा गया है कि Realme 11 और Realme 11x के लिए प्री-ऑर्डर 23 अगस्त से शुरू होंगे और 28 अगस्त तक चलेंगे, जब स्मार्टफोन की सेल्स शुरू होने की उम्मीद है. बेस वेरिएंट को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 1,299 रुपये की कीमत वाला रियलमी बड्स वायरलेस 2 नियो मुफ्त मिलने की संभावना है जबकि, रियलमी 11x को प्री-ऑर्डर करने वाले लोगों को 599 रुपये की कीमत का रियलमी बड्स 2 मुफ्त मिलने की संभावना है.

Color Options

पेश किए गए रिपोर्ट के अनुसार, Realme 11 5G को 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है और इसे ग्लोरी ब्लैक और ग्लोरी गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की संभावना है. Realme 11x 5G के 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में उपलब्ध होने की उम्मीद है और यह मिडनाइट ब्लैक और पर्पल डॉन कलर ऑपशंस आने की संभावना है.

Also Read: OnePlus के सबसे महंगे स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, यहां मिल रही जबरदस्त डील
Camera Setup 

इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो कंपनी ने Realme 11 में 108-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर होने की पुष्टि की है, जिसमें एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर होने की संभावना है. दूसरी ओर, Realme 11x को 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ आने की बात काही गई है.

Features

पेश किए गए रिपोर्ट में आगे इसके बैटरी और ओएस के बारे में भी जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, Realme 11 5G में 67W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. जबकि, Realme 11x मॉडल में 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने की बात कही गई है. दोनों स्मार्टफोन्स 5,000mAh बैटरी के साथ आ सकते हैं. Android 13 बेस्ड Realme UI चलाने की उम्मीद है, कहा जाता है कि फोन 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी का सपोर्टकरते हैं. सुरक्षा के लिए, दोनों फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होने की जानकारी है.

Next Article

Exit mobile version