Realme 6i Launch, Price, Specs: Realme ने अपनी नयी Realme 6 सीरीज का नया फोन Realme 6i भारत में लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस में 6.5 इंच का अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले लगा है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है.
नये Realme 6i में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1800 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और यह इसकी बड़ी खूबी है. वजह यह है कि इस कीमत में किसी अन्य स्मार्टफोन में ये फीचर नहीं दिया गया है.
रियलमी के इस नये स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर लगा है और इसमें 6जीबी तक रैम तथा 64जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन के पिछले हिस्से में क्वॉड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8एमपी 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एक माइक्रो लेंस और एक पोट्रेट लेंस लगा है.
Also Read: Best Smartphones: 5000 रुपये तक के धाकड़ मोबाइल फोन
Realme 6i स्मार्टफोन के फ्रंट में 16एमपी सेल्फी कैमरा है, जिसमें मल्टीपल फंक्शन दिये गए हैं. इनमें एआई ब्यूटी मोड और पोटरेट मोड भी शामिल हैं. फोन में 4300एमएएच की बैटरी लगी है और यह 30वॉट फ्लैश चार्जर तकनीक को सपोर्ट करता है.
Realme 6i के खास फीचर्स
-
16.51 cm (6.5 inch) फुल HD+ स्क्रीन
-
6 GB RAM
-
64 GB ROM
-
256 GB तक एक्पैंडेबल मेमरी
-
MediaTek Helio G90T प्रोसेसर
-
48MP + 8MP + 2MP + 2MP क्वॉड कैमरा सेटअप
-
16MP फ्रंट कैमरा
-
4300mAh बैटरी
Realme 6i के 4जीबी 64जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये, और इसके 6जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रखी गई है. रियलमी के इस नये हैंडसेट की सेल 31 जुलाई से रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.