Realme 9 4G: 20 हजार से कम में आया iPhone 13 जैसा दिखने वाला स्टाइलिश Smartphone, जानिए डीटेल

Realme 9 4G डिवाइस फ्लिपकार्ट और realme.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस- सनबर्स्ट गोल्ड, स्टारगेज व्हाइट और ब्लैक में आता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 11:44 AM

Realme ने अपनी लेटेस्ट ‘9’ सीरीज में Realme 9 Pro, realme 9 Pro+, realme 9i और Realme 9 5G के बाद Realme 9 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका कैमरा मॉड्यूल देखने में iPhone 13 Pro जैसा लगता है. फोन के रियर पैनल पर एक रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल है दिया गया है, जिसमें तीन लेंस और एक एलईडी फ्लैश है. केवल 7.99mm की मोटाई वाला यह डिवाइस काफी स्लिम है और इसका वजन लगभग 178 ग्राम है. अच्छी बात ये है कि 108MP कैमरा और दमदार खूबियों वाले इस हैंडसेट की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. आइए फाटाफट जान लेते हैं Realme 9 4G की कीमत और फीचर्स के डीटेल-

Realme 9 4G Price and Availability

Realme 9 4G स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये है. पहली सेल में इस डिवाइस को क्रमशः 15,999 रुपये और 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. डिवाइस की पहली सेल 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. डिवाइस फ्लिपकार्ट और realme.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस- सनबर्स्ट गोल्ड, स्टारगेज व्हाइट और ब्लैक में आता है.

Also Read: Realme GT Neo 3: सबसे पावरफुल चार्जर के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल
Realme 9 4G Specs

Realme 9 4G में 6.4 इंच AMOLED FHD + स्क्रीन दी गई है, जिसके चारों ओर पतले बेजल हैं. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट वाली है. डिस्प्ले पैनल में 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो यूजर के हार्ट रेट को मापने में सक्षम है.

Realme 9 4G RAM & Storage Options

Realme 9 4G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट है, जो 8GB तक रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ है. Realme इस डिवाइस पर डायनामिक RAM फीचर भी प्रदान करता है, जिससे यूजर्स डिवाइस की रैम को 5GB तक बढ़ा सकते हैं. डिवाइस का स्टोरेज माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Realme 9 4G Camera

Realme 9 4G के बैक पैनल में नये सैमसंग ISOCELL HM6 108 मेगापिक्सल इमेज सेंसर द्वारा हेडलाइन किया गया ट्रिपल कैमरा यूनिट है. इस कैमरे के साथ f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए इसमें f/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

Also Read: Realme 9 5G, Realme 9 5G SE स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में मचाएंगे धमाल! जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल
Realme 9 4G Battery

रियलमी के इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Realme ने दावा किया है कि 33W फास्ट चार्जर से 31 मिनट में फोन जीरो से 50% चार्ज हो जाएगा. कनेक्टिविटी के लिहाज से, Realme 9 4G में डुअल सिम सपोर्ट, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, GPS / Glonass / Galileo, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB टाइप- C पोर्ट दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version