Realme 9i 5G: Realme ने अपने नये 9i 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी की तरफ से एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है और इसे बजट बायर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. अगर आप भी 17,000 से कम कीमत में अपने लिए एक 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो इस स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं. बता दें इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन सेल 24 अगस्त से Flipkart से खरीदा जा सकेगा. अगर आप इस स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो इस स्टोरी में हम आपको Realme 9i स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातें विस्तार से बताने वाले हैं.
-
Display: Realme 9i 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बात दें यह स्मार्टफोन 90.4 प्रतिशत स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो के साथ आता हो.
-
Processor: बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 810 चिपसेट दिया गया है. यह एक 5G प्रॉसेसर है.
-
OS: Realme ने इस स्मार्टफोन को Android 12 के साथ मार्केट में उतारा है.
-
Storage: Realme 9i में आपको दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. इनमें, 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज शामिल है. आप microSD कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
-
Camera: कैमरा के लिहाज से भी यह एक काफी दमदार स्मार्टफोन है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP, ब्लैक एंड वाइट कैमरा 2MP का और मैक्रो शूटर 2MP का है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का शूटर दिया गया है.
-
Battery: Realme ने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है. बता दें यह 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Realme 9i के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और इसके 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है. इस स्मार्टफोन की सेल 24 अगस्त दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन Flipkart और Realme के आधिकारिक साइट से खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन में दिए जाने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और HDFC बैंक के कार्ड्स पर भी 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाने वाला है.