Realme 9i की पहली सेल आज से शुरू, मिल रहे कमाल के ऑफर्स

Realme 9i स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू होने वाली है. इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. बता दें यह एक 5G स्मार्टफोन है और ऑफर्स के साथ स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 10:18 AM

Realme 9i Sale Starts Today: Realme के स्मार्टफोन्स बजट में बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देने के लिए जान जाते हैं. Realme ने पिछले हफ्ते ही भारत में अपने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन 9i को लॉन्च किया था. बजट में होने के बावजूद इस स्मार्टफोन में आपको कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए जा रहे हैं. इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से होने वाली है. अगर आप भी बजट सेगमेंट में Realme की कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए के बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. पहली सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट भी दिए जाने वाले है.

Realme 9i Specifications

Realme 9i में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. Realme 9i में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट दिया गया है. यह एक 5G चिपसेट है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. इसके स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. Realme 9i के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. वहीं इसके फ्रंट में 8MP का शूटर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. Realme 9i के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और एक्सीलेरेशन सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Realme 9i Price and Offers

Realme 9i 5G के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये वहीं इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है. इस स्मार्टफन में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें HDFC, SBI और Citibank के कार्ड पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. HDFC के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. SBI के क्रेडिट कार्ड के साथ 750 रुपये का डिस्काउंट, अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो इसपर 14,250 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जाएगा. आप इसे चाहे तो मासिक 2,500 रुपये के EMI पर भी खरीद सकते हैं. Realme 9i को Flipkart से खरीदा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version