Realme ने लॉन्च किया 5000mAh की बैटरी और 4 रियर कैमरा सेटअप वाला सस्ता स्मार्टफोन

Affordable Smartphone, Budget Phone, Latest Launch: Realme C17 स्मार्टफोन से पर्दा उठ गया है. रियलमी के बजट C-सीरीज के इस स्मार्टफोन को बांग्लादेश में लॉन्च किया गया है. रियलमी सी17 की सबसे बड़ी खासियत है हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर. फोन में ऊपर और नीचे की तरफ पतले बेजल दिये गए हैं. यह स्मार्टफोन भारत या दूसरे देशों में बिक्री के लिए कब उपलब्ध होगा, कंपनी की ओर से इसकी जानकारी आनी अभी बाकी है. बहरहाल, आइए जानें इस बजट फोन की खूबियों के बारे में-

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2020 2:46 PM

Affordable Smartphone, Budget Phone, Latest Launch: Realme C17 स्मार्टफोन से पर्दा उठ गया है. रियलमी के बजट C-सीरीज के इस स्मार्टफोन को बांग्लादेश में लॉन्च किया गया है. रियलमी सी17 की सबसे बड़ी खासियत है हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर. फोन में ऊपर और नीचे की तरफ पतले बेजल दिये गए हैं. यह स्मार्टफोन भारत या दूसरे देशों में बिक्री के लिए कब उपलब्ध होगा, कंपनी की ओर से इसकी जानकारी आनी अभी बाकी है. बहरहाल, आइए जानें इस बजट फोन की खूबियों के बारे में-

Realme C17 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme C17 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्कीन-टू-बॉडी रेशियो 90 फीसदी है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. परफॉर्मेंस की बात करें, तो फोन में पावर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB की रैम दी गई है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें डुअल सिम (नैनो) दिया गया है. इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ा सकते हैं.

Realme C17 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Realme C17 के रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Also Read: Cheaper Affordable Smartphone : भारत में लॉन्च हुआ Redmi 9i; कीमत 8,299 रुपये

Realme C17 की बैटरी

Realme C17 में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसका वजन 188 ग्राम है.

Realme C17 की कीमत

Realme C17 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 बांग्लादेशी टका है, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 13,800 रुपये है. कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट में उतारा है. इनमें लेक ग्रीन और नेवी ब्लू शामिल हैं. फ्लैश सेल में कंपनी इसे डिस्काउंटेड कीमत 14,990 बांग्लादेशी टका में बेचेगी.

Next Article

Exit mobile version