Loading election data...

347 रुपये में घर ले जाएं Realme C25s स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जान लें खूबियां

Realme C25s First Sale Flipkart Price Features Offers: Realme C25s स्मार्टफोन की पहली सेल आज भारत में दोपहर 12 बजे से आयोजित की जा रही है. इस स्मार्टफोन को 8 जून को भारत में लॉन्च किया गया था और आज 9 जून से इसकी सेल शुरू हो चुकी है. बता दें कि मौजूदा Realme C25 का अपग्रेड वर्जन है रियलमी सी25एस, जो भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2021 12:48 AM

Realme C25s स्मार्टफोन की पहली सेल आज भारत में दोपहर 12 बजे से आयोजित की जा रही है. इस स्मार्टफोन को कल यानी 8 जून को भारत में लॉन्च किया गया था और आज 9 जून से इसकी सेल शुरू हो चुकी है. बता दें कि मौजूदा Realme C25 का अपग्रेड वर्जन है रियलमी सी25एस, जो भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था.

C25s को MediaTek Helio G85 प्रॉसेसर और 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी पहली सेल आज ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com पर आयोजित की जा रही है.

Realme C25s price in India

Realme C25s स्मार्टफोन को दो कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है. इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वकरिएंट की कीमत 9999 रुपये है, वहीं फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10999 रुपये है. यह फोन दो कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, वॉट्री ग्रे और वॉट्री ब्लू.

Also Read: Samsung से लेकर Vivo और Realme तक, इन लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप
Realme C25s offers

ऑफर्स की बात करें, तो रियलमी के इस हैंडसेट को Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदने पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा. यह फोन नो कॉस्ट ईएमआई और स्टैंडर्ड ईएमआई पर भी उपलब्ध है. स्टैंडर्ड ईएमआई के तहत फोन को 347 रुपये की 36 ईएमआई पर घर ला सकते हैं. वहीं, दोनों वेरिएंट्स पर 9,350 रुपये और 10,450 रुपये (लगभग) तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अगर पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाए, तो यह फोन 649 रुपये और 549 रुपये में आपका हो सकता है.

Realme C25s features and specifications

Display : 6.50-inch (720×1600)
Processor : MediaTek Helio G85
OS : Android 11
RAM : 4GB
Storage : 64GB
Front Camera : 8MP
Rear Camera : 13MP + 2MP + 2MP
Battery : 6000mAh

Also Read: Realme 8 या Redmi Note 10? सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की रेस में कौन किसपर भारी? ये ऑप्शन्स भी खास

Next Article

Exit mobile version