Realme भारत में अपना अगला बजट स्मार्ट फन लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है, रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी जल्द ही Realme C30 को भारत में लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन को कंपनी अपनी बजट फ्रेंडली C सेगमेंट में डालने वाली है. Realme C30, C31 का ही छोटा वर्जन है जिसे हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. हालाँकि ने कंपनी ने अभी इससे जुड़ी ज्यादा डिटेल्स तो शेयर नहीं की है इसीलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता पाना अभी संभव नहीं होगा. एक रीपोर्ट में इसके कलर ऑप्शन और रैम वेरिएंट की जानकारी दी गयी है.
रिपोर्ट के अनुसार Realme C30 में 3 कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं. इनमें डेनिम ब्लैक, लेक ब्लू और बैम्बू ग्रीन ऑप्शन शामिल है. इसके डिजाईन और पैटर्न की जानकारी तो अभी नहीं दी गयी है लेकिन इसमें भी आपको इसी सेगमेंट की अलग स्मार्टफोन्स की ही तरह डिजाईन देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट के अनुसार C30 में 2GB और 3GB रैम ऑप्शन दिए जा सकते हैं. एक बजट फोन होने के लिहाज से इस स्मार्टफोन के स्पेक्स ठीक ही हैं. इस फोन में दोनों ही रैम ऑप्शन के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा.
Realme C31 को मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था और यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में मिलने वाले बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की गिनती में टॉप पर आता है. एक बजट ओरिएंटेड स्मार्टफोन होने के बावजूद आपको Realme C31 में एक बड़ा डिस्प्ले , एक अच्छा प्रोसेसर और एक बड़ी बैटरी दी गयी है. अगर आप Realme C30 का इंतजार नहीं कर सकते तो हम आपको C31 लेने की सलाह देंगे. इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रखी गयी है.
Also Read: Realme Narzo 50 5G सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स और ऑफर्स की डीटेल
Realme C31 में 6.5 इंच 60Hz रीफ्रेश रेट वाला का एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Unisoc T612 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. GPU की बात करें तो इसमें Mali-G57 GPU का इस्तेमाल किया गया है. इसके स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें 3GB और 4GB रैम ऑप्शन मिलते हैं और साथ ही साथ इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है. आप इसके इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं. C31 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर दिया गया है. इसके फ्रंट में आपको 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. बैटरी के लिहाज से भी यह स्मार्टफोन काफी सक्षम है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है जो कि 10W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.