Festive Days सेल में Realme स्मार्टफोन्स, TV पर मिल रही बड़ी छूट, जानें ऑफर डीटेल्स

Realme Festive Days First Sale Offer : Realme ने स्मार्टफोन, टीवी और दूसरे गैजेट्स की Festive Days with First Sale Offers की अनाउंसमेंट कर डाली है. रियलमी की यह सेल 16 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगी. इस सेल में पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर 5 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी. इस सेल में रियलमी के स्मार्ट टीवी और स्मार्टवॉच पर भी बेस्ट डील पाने का मौका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2020 9:10 PM

Realme Festive Days First Sale Offer : स्मार्टफोन टीवी और दूसरे गैजेट्स खरीदने के लिए अब तक अगर आप सेल का इंतजार कर रहे थे, तो आपको बता दें कि वह खास घड़ी आ चुकी है. फेस्टिव सीजन करीब आते ही हर जगह सेल डिस्काउंट और ऑफर्स की भरमार है. अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपने सालाना सेल डेट्स का ऐलान कर दिया है.

Realme ने भी इसी के साथ स्मार्टफोन टीवी और दूसरे गैजेट्स की Festive Days with First Sale Offers की अनाउंसमेंट कर डाली है. रियलमी की यह सेल 16 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगी. इस सेल में पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर 5 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी. इसके साथ ही, इस सेल में रियलमी के स्मार्ट टीवी और स्मार्टवॉच पर भी बेस्ट डील पाने का मौका आपके पास होगा.

रियलमी की फेस्टिव सेल के बारे में ध्यान देने वाली बात यह है कि डिस्काउंट और ऑफर्स रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से की गई शॉपिंग पर ही मान्य होंगे. फ्लिपकार्ट और अमेजन पर स्पेशल बैंक ऑफर भी होंगे, साथ ही फ्लिपकार्ट पर चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 6 महीने का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है. आइए जानें-

Also Read: Apple का दिवाली धमाका, iPhone 11 की खरीद पर 15,000 रुपये का AirPods फ्री

  • Realme C12 3GB+32GB मॉडल 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 7999 रुपये में मिलेगा. इसी तरह Realme C15 3GB+32GB 8999 रुपये में और 4GB+64GB मॉडल 9999 रुपये में उपलब्ध होगा.

  • Realme 6 6GB+64GB मॉडल सेल के दौरान 13999 रुपये में मिलेगा. Realme 7i, Realme 7 और Realme 7 Pro पर कोई छूट नहीं है.

  • Realme X3 के 6GB+128GB मॉडल पर 3000 रुपये की छूट मिलेगी. छूट के बाद इस हैंडसेट को 21999 रुपए में खरीदा जा सकेगा. वहीं, 8GB+128GB मॉडल इतनी ही छूट के बाद 22999 रुपये में मिलेगा.

  • Realme X3 सुपरजूम हाल ही में लॉन्च हुआ है, इस पर भी 3000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिससे इसका 8GB+128GB मॉडल 24999 रुपये और 12GB+256GB मॉडल 29999 रुपये में मिल जाएगा.

  • Realme X50 Pro पर 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर है. सेल के दौरान इसके 8GB+128GB मॉडल को 36999 रुपये और 12GB+256GB मॉडल 42999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

  • Realme Smart TV SLED 4K (55 इंच) पर 3000 रुपये की छूट मिलेगी. छूट के बाद 42,999 रुपये के प्राइसटैग वाला यह टीवी 39,999 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं, 22,999 रुपये की कीमत वाला रियलमी स्मार्ट टीवी (43 इंच) को 1,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है.

  • Realme Festive Days with First Sale Offers सेल में 32 इंच वाले रियलमी स्मार्ट टीवी पर भी 1 हजार रुपये की छूट मिलेगी. छूट के बाद यह टीवी 13,999 रुपये की बजाय 12,999 रुपये में आपका हो सकता है.

Also Read: 1 रुपये में खरीदें स्मार्टफोन और टीवी, Xiaomi की फेस्टिवल सेल 16 अक्टूबर से शुरू

Next Article

Exit mobile version