19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme SLED 4K Smart TV लॉन्च; नया साउंडबार, स्मार्ट कैमरा और टूथब्रश भी पेश, जानें कीमत और फीचर्स

Realme Smart SLED TV, Soundbar Launch, Price : रियलमी ने भारत में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिये. इनमें स्मार्टफोन के अलावा, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट कैमरा, साउंड बार सिस्टम, इलेक्ट्रिक टूथब्रश, रियलमी स्मार्ट प्लग, सेल्फी ट्राइपॉड और ईयर बड्स शामिल हैं.

Realme Smart SLED TV, Soundbar Launch, Price : रियलमी (Realme) ने भारत में 7 अक्टूबर को अपने कई प्रोडक्ट्स एक साथ लॉन्च कर दिये. इनमें स्मार्टफोन के अलावा, स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, स्मार्ट कैमरा, साउंड बार सिस्टम, इलेक्ट्रिक टूथब्रश, रियलमी स्मार्ट प्लग, सेल्फी ट्राइपॉड और ईयर बड्स शामिल हैं.

रियलमी ने भारतीय बाजार में जो टीवी लॉन्च की है, वह 55 इंच का SLED 4K स्मार्ट टीवी है. इसकी कीमत 42,999 रुपये है. इस टीवी को नैरो बेजल्स और सिनेमैटिक डिस्प्ले के साथ उतारा गया है. ग्राहक इस टीवी को 16 अक्टूबर से कंपनी की आधिकारिक साइट रियमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.

रियलमी स्मार्ट टीवी के फीचर्स

एंड्रॉयड आधारित इस स्मार्ट टीवी में मीडियाटेक प्रोसेसर लगा है. इस टीवी में 16 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज है. इसमें अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स समेत कई एप्लीकेशंस का सपोर्ट पहले से दिया गया है. रियलमी के इस स्मार्ट टीवी के बॉटम में 4 स्पीकर लगे हैं. इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट भी मिलेगा. रियलमी ने स्मार्ट टीवी के साथ ही 100 वॉट का साउंड बार भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये है. इसे ब्लूटूथ की मदद से टीवी या अन्य म्यूजिक सिस्टम से कनेक्ट किया जा सकता है.

Smart Cam 360 लॉन्च

रियलमी के मेगा लॉन्च इवेंट में कंपनी ने होम सिक्यॉरिटी सेगमेंट में एंट्री करते हुए रियलमी स्मार्टकैम 360 भी लॉन्च किया. इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. इसमें 360 डिग्री एचडी वीडियो कैप्चरिंग और नाइट विजन मोड की सुविधा दी गई है.

Electric Toothbrush लॉन्च

रियलमी ने इस इवेंट में 799 रुपये कीमत वाला N1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश भी लॉन्च किया. कंपनी का दावा है कि यह टूथब्रश 99.9 पर्सेंट बैक्टीरिया का सफाया कर देता है. एक बार फुल चार्ज होकर रियलमी N1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश 130 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

Realme स्मार्ट प्लग और सेल्फी ट्राइपॉड भी लॉन्च

रियलमी ने अपने स्मार्ट प्लग और सेल्फी ट्राइपॉड जैसे प्रोडक्ट्स भी भारत में लॉन्च कर दिए हैं. रियलमी स्मार्ट प्लग की कीमत 799 रुपये, वहीं सेल्फी ट्राइपॉड की कीमत 1,199 रुपये तय की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें