जल्द आ रहा है Realme का Narzo 50 5G, होश उड़ा देने वाले फीचर्स से लोडेड स्मार्टफोन
Realme Narzo 50 5G को कंपनी ने लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, इस स्मार्टफोन को 18 मई से भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया जायेगा
Realme ने अपने आने वाले स्मार्टफोन Narzo 50 5G और Narzo 50 pro 5G को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 18 मई बुधवार को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को स्लीक डिजाईन के साथ पावरफुल बनाने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 920 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन को Amazon की साइट पर भी सेल के लिए लिस्टेड कर दिया गया है और आप इस स्मार्टफोन को Amazon से ही आर्डर कर सकते हैं. आप Realme Narzo 50 5G का लाइव लॉन्च इवेंट Youtube और Facebook पर देख सकेंगे.
Narzo 50 5G स्पेसिफिकेशन
Realme ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच का Amoled डिस्प्ले दिया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें आपको MediaTek का Dimensity 920 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें आपको 5 लेयर वेपर कूलिंग चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा, जिसकी मदद से इस स्मार्टफोन को 10 डिग्री तक ठंडा रखा जा सकेगा. इसमें आपको 2 स्टोरेज ऑप्शन 4gb/64gb और 6gb/128gb देखने को मिलेंगे. बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 4800mAh का एक बड़ा बैटरी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा. ये स्मार्टफोन रेआलमे UI 3.0 पर आधारित होगा और Andriod 12 के साथ आएगा. Realme Narzo 50 5G में आपको पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और डेप्थ कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसमें आपको फ्रंट शूटर 8 मेगापिक्सल का दिया गया है.