Realme Narzo 60X 5G Launched in India: पॉपुलर स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी रियलमी के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पसंद किये जाते हैं. Realme के स्मार्टफोन्स के आपको कीमत के हिसाब से जबरदस्त हार्डवेयर सेटअप देखने को मिल जाता है. बता दें Realme के पास एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जिनमे से ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी सही ऑप्शन चुन सकते हैं. भारत में अपने स्मार्टफोन मार्केट का विस्तार और उसे मजबूत करने के लिए Realme ने आज भारत में अपने लेटेस्ट Narzo 60X 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है और मुख्य तौर पर उन बायर्स को टारगेट करता है जो ज्यादा पैसे खर्च किये बिना अपने लिए एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं. इस स्मार्टफोन की खासियत इसका स्लीक डिजाइन है और बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Realme 11X 5G का ही रिब्रांडेड वर्जन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में जुलाई के महीने में लॉन्च किया था. तो चलिए Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफोन से जुडी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.
अगर आप Realme के इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे पहले इसके स्पेक शीट पर एक नजर जरूर डाल लें. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक बड़ा 6.72 इंच फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया है और यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह चिसपेट आपके रोजमर्रा के सभी टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है. वहीं, स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें आपको 6GB तक रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है. आप अगर चाहें तो वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर की मदद से 12GB तक बढ़ा सकते हैं.
अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं तो बता दें इस स्मार्टफोन के रियर में कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि, सेकेंडरी कैमरा एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर दिया है. Realme ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है और यह 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 2 वेरिएंट्स में पेश किया है. इसके 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को खरिदने के लिए आपको 14,499 रुपये चुकाने पड़ेंगे. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को नेबुला पर्पल और स्टेलर ग्रीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है और आप अगर चाहें तो इसे 15 सितम्बर दोपहर के 12 बजे से Realme की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन से खरीद सकेंगे. बता दें 12 सितम्बर दोपहर 12 बजे से इस स्मार्टफोन को लाइव कॉमर्स सेल के लिए लिस्टेड किए जाएगा.