Loading election data...

Realme Pad X की फर्स्ट सेल आज से शुरू, 8340mAh बैटरी के साथ मिल रहे कई धांसू फीचर्स, जानें ऑफर्स

Realme अपने नये Pad X को आज से सेल के लिए लिस्टेड करने वाली है. Realme के तरफ से आने वाली यह एक बजट रेंज की Pad है. इस Pad की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी और फर्स्ट सेल के दौरान इस Pad में कई तरह के ऑफर्स भी दिए जाने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 10:44 AM

Realme Pad X: Realme ने हल ही में अपने Pad X को भारत में लॉन्च किया है. Realme की तरफ से आने वाली यह एक बजट सेगमेंट की Pad है. इस Pad के कुछ ख़ास फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक बड़ी 8340mAh की बैटरी, 5G कनेक्टिविटी और 6GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. तो चलिए इस Pad से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Realme Pad X Features

  • Display: इस टैब में कंपनी ने 11 इंच का डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.

  • Processor: Realme ने अपने Pad X में Snapdragon के 5G प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है. इसकी स्पीड 2.2GHz है.

  • Storage: इस टैब में आपको 2 स्टोरेज ऑप्शंस मिलते हैं. पहला 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज.

  • Operating System: यह टैब आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है.

  • Camera : इस टैब के रियर में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

  • Battery: Realme Pad X में 8,340mAh की बैटरी दी गयी है. और यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Realme Pad X Price and Offers:

Realme ने अपने नये Pad X टैब को 3 वैरिएंट्स में पेश किया है. इनमें 4GB/64GB WiFi एडिशन, 4GB/64GB 5G एडिशन और 6GB/128GB शामिल है. अब इन वैरिएंट्स के कीमत की बात करें तो 4GB/64GB WiFi एडिशन की कीमत 19,999 रुपये है लेकिन, ICICI बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर आप इस टैब पर 2,000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे. ऑफर्स के बाद इन टैब को 17,999 में खरीदा जा सकेगा. 4GB/64GB 5G एडिशन की कीमत 25,999 रुपये रखी गयी है लेकिन इसपर भी बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अगर इस टैब के 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट के कीमत की बात करें तो इसके लिए 27,999 चुकाने पड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version