18 अगस्त को भारत में 5जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने को Realme तैयार

August 18, 5G Smartphone, realme : नयी दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को 5जी ट्रायल की अनुमति दिये जाने के बाद मोबाइल कंपनियां बाजार में 5जी फोन्स लेकर आ रही हैं. रीयलमी भी 18 अगस्त को जीटी सीरीज का एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 4:26 PM

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को 5जी ट्रायल की अनुमति दिये जाने के बाद मोबाइल कंपनियां बाजार में 5जी फोन्स लेकर आ रही हैं. सेलुलर सेवा की सबसे नयी तकनीक 5जी को लेकर सभी कंपनियों का फोकस है. रीयलमी भी 18 अगस्त को जीटी सीरीज का एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

रीयलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव शेठ ने ट्वीट कर कहा है कि ”गति की शुरुआत से लेकर इसे अगले स्तर तक ले जाने तक, पिछली सदी में सभी ने अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाया है. रीयलमी ने आनेवाली रियलमी जीटी सीरीज के साथ इसे बिल्कुल नया अर्थ दिया है. फ्लैग शिप किलर-2021 के साथ कुछ तेज-तर्रार कार्रवाई के लिए तैयार हो जाइए.”

मालूम हो कि रीयलमी जीटी 5जी फोन चीन में पहली बार मार्च महीने में लॉन्च किया गया था. इसके बाद लाइनअप में रीयलमी जीटी नियो, जीटी नियो फ्लैश, जीटी मास्टर और जीटी मास्टर एक्सप्लोरर है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रीयलमी भारत में किस मॉडल को लॉन्च करेगी.

Mashable India के मुताबिक, रीयलमी जीटी 5जी मॉडल 6.43 इंच का फुल एचडी (2400 x 1080पिक्सल) रिजॉल्यूशन सुपर अमोलेड डिस्प्ले होगा. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है. इसमें एड्रेनो 660 GPU है. यह 8 जीबी रैम / 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी / 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है.

कैमरों की बात करें तो, रीयलमी जीटी 5जी में ट्रिपल रियर कैमरे हैं. रियर कैमरे 60 फोटो प्रतिसेकेंड तक यानी 4K UHD में रिकॉर्ड कर सकते हैं. वहीं, फोन में 16 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. रीयलमी जीटी में स्टीरियो स्पीकर, वाईफाई 6 सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. यह 4,500 एमएएच बैटरी से लैस है, जो 65 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Next Article

Exit mobile version