Realme X7 Pro 5G लॉन्च, 42 हजार के इस स्मार्टफोन की ये खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे आप

Realme X7 Pro 5G Launch, Price, Specifications: रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme X7 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. पहले खबर थी कि Realme X7 series में Realme X7 और Realme X7 Pro को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन फिलहाल थाइलैंड में रियलमी एक्स7 प्रो को ही बिक्री के लिए रखा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 9:25 PM

Realme X7 Pro 5G Launch, Price, Specifications: Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme X7 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. Realme X7 सीरीज का यह शानदार फोन अभी थाइलैंड में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी कीमत लगभग 42 हजार रुपये रखी गई है.

पहले खबर थी कि Realme X7 series में Realme X7 और Realme X7 Pro को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन फिलहाल थाइलैंड में रियलमी एक्स7 प्रो को ही बिक्री के लिए रखा गया है. उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भारत सहित कई देशों में जल्द लॉन्च किया जा सकता है.

Realme X7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च इस फोन को Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ मार्केट में पेश किया गया है. 6.55 इंच के AMOLED डिस्प्ले वाले इस मोबाइल का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. रियलमी एक्स7 प्रो में 4500 mAh की बैटरी लगी है, जो कि 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ है.

Also Read: 6जीबी रैम, 5000mAh बैटरी और इन खूबियों के साथ आया Vivo का सस्ता स्मार्टफोन

Realme X7 Pro 5G में 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2-2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह फोन Black और Gradient कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

रियलमी एक्स 7 सीरीज के साथ कंपनी प्रीमियम मोबाइल हैंडसेट्स के बाजार में अपने पैर जमाने की कोशिश करेगी. रियलमी इस दमदार मोबाइल सीरीज के साथ भारतीय बाजार में ओप्पो, वीवो, वनप्लस और सैमसंग सहित अन्य कंपनियों के एंट्री लेवल प्रीमियम फोन से मुकाबला करेगी.

Also Read: 6GB रैम, 90Hz डिस्प्ले और इन शानदार खूबियों के साथ लॉन्च हुआ Oppo का सस्ता 5G स्मार्टफोन, यहां जानें सारा डीटेल
Also Read: LG ने पेश किये 3 सस्ते स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स जानें यहां
Also Read: 6000mAh बैटरी और धांसू फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन की कीमत है 7000 रुपये से कम
Also Read: 6000mAh बैटरी, 64MP कैमरा के साथ आया Samsung Galaxy M31s, यहां जानें सारी डीटेल्स

Next Article

Exit mobile version