Realme का टैबलेट नौ सितंबर को लॉन्च किया जायेगा. कंपनी ने बताया है कि यह टैबलेट कंपनी का भारत में पहला टैबलेट होगा. इसे भारतीय समयानुसार नौ सितंबर को दोपहर 12:30 बजे आधिकारिक चैनल पर लॉन्च किया जायेगा. साथ ही Realme 8s 5G और Realme 8i स्मार्टफोन्स लॉन्च किया जायेगा.
The 7100mAh Mega Battery of the #realmePad can power endless entertainment and productivity.
It also features 18W Quick Charge for super-fast charging.
Launching at 12:30 PM, 9th September on our official channels. #UltraSlimRealFun
Know more: https://t.co/jMAMC4qwqs pic.twitter.com/HO957ncM7Z
— realme (@realmeIndia) September 7, 2021
रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ट्वीट कर कहा है कि ”UI से परिचित होने से मेरे लिए नवीनतम realmePad की आदत डालना आसान हो गया है. मेरे लिए इसे यूरोप में हर जगह ले जाना बहुत सुविधाजनक है, जिससे चलते-फिरते व्यावसायिक बैठकों में भाग लेना बेहद आसान हो जाता है.”
The familiarity with the UI has made it easier for me to get used to the latest #realmePad. It is very convenient for me to carry it everywhere in Europe, making it extremely easy to attend business meetings on the go. #UltraSlimRealFun pic.twitter.com/6zccddFR9T
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) September 7, 2021
मालूम हो कि कंपनी ने पहले बताया था कि नौ सितंबर को होनेवाले इवेंट में Realme 8s 5G और Realme 8i स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जायेगा. Realme 8s स्मार्टफोन Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ आयेगा. वहीं, 8i Helio G96 प्रोसेसर के साथ आयेगा.”
कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, Realme Pad करीब 6.9mm पतला होगा. इसमें 3.5एमएम का हेडफोन जैक होगा. संभावना जतायी जा रही है कि Realme Pad में एल्युमिनियम यूनिबॉडी हो सकती है.
टैबलेट में 10.4-इंच डिस्प्ले दिये जाने की संभावना है. साथ ही फ्रंट और रियर में कैमरा होगा. रियर में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिये जाने की उम्मीद है. साथ ही USB टाइप-सी पोर्ट होगा. इसमें 5W का ऑडियो आउटपुट मिलेगा. इसके बैटरी का बैकअप 9 घंटे होने की उम्मीद है. साथ ही IPX5 वाटर रेसिस्टेंस और गेमिंग मोड मिलने की संभावना है.