16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेस्टिवल सीजन में वाहनों की रिकार्ड बिक्री, 42 दिनों में बिकी 38 लाख गाड़ियां

नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होकर और धनतेरस के 15 दिन बाद समाप्त हुए त्योहारी सीजन में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 5,47,246 इकाई हो गयी, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,96,047 इकाई थी. इस दौरान स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की मांग सबसे अधिक रही.

भारत में इस साल त्योहारी सीजन में गाड़ियों की खुदरा बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गयी. ट्रैक्टर के अलावा सभी खंडों में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गयी है. वाहन डीलर के निकाय फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर (फाडा) के अनुसार इसा साल 42 दिन के त्योहारी सीजन में मोटर वाहन की कुल बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ कर 37,93,584 इकाई पर पहुंच गयी, जबकि पिछले साल यानी 2022 में यह आंकड़ा 31,95,213 इकाई थी. नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होकर और धनतेरस के 15 दिन बाद समाप्त हुए त्योहारी सीजन में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 5,47,246 इकाई हो गयी, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,96,047 इकाई थी. इस दौरान स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की मांग सबसे अधिक रही. इस वर्ष त्योाहरी सीजन 15 अक्टूबर को शुरू और 25 नवंबर को समाप्त हुआ.

त्योहारी सीजन में गाड़ियों की खुदरा बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर

फाड़ा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि, नवरात्रि के दौरान खराब प्रदर्शन के बावजूद दीपावाली तक यात्री वाहनों की बिक्री में सुधार हुआ और 10 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी.

Also Read: Car Engine Seized: इन 5 गलतियों की वजह से सीज होता है कार का इंजन!

दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन 21 प्रतिशत बढ़ा

इसी तरह त्योहारों के दौरान दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर इस साल 28,93,107 इकाई हो गया, जो 2022 में 23,96,665 इकाई था. फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानियां ने कहा कि कई श्रेणियों में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की गयी, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों ने खासकर दोपहिया वाहनों की खरीद में वृद्धि में योगदान दिया.

तिपहिया वाहनों की बिक्री 41 प्रतिशत बढ़ी

फाडा के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान कमर्शियल वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़ कर 1,23,784 इकाई रही. वहीं, तिपहिया वाहनों का पंजीकरण 41 प्रतिशत बढ़ कर 1,42,875 इकाई हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,01,052 इकाई था. हालांकि, ट्रैक्टर की बिक्री पिछले साल की त्योहारी अवधि में 86,951 इकाइयों से मामूली गिरावट के साथ 86,572 इकाई हो गयी.

Also Read: Electric Car खरीदने का कर रहें हैं प्लान, तो मेंटनेंस से जुड़ी इन टिप्स का रखें ध्यान, फिट रहेगी आपकी कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें