Redmi 10 Prime Plus 5G की भारतीय मार्केट में एंट्री जल्द, दमदार फीचर्स से लैस है स्मार्टफोन

Redmi इसी महीने Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार सकती है और यह फोन 5जी तकनीक से लैस होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2022 9:28 PM

New Smartphone: रेडमी अपनी 10 सीरीज का नया स्मार्टफोन (Redmi 10 Series) बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही है. जानकारों की मानें, तो रेडमी इसी महीने Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार सकती है और यह फोन 5जी तकनीक से लैस होगा.

Redmi Note 11E का रीब्रांडेड वर्जन?

Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन के बारे में ऐसी खबरें हैं कि यह रेडमी नोट 11ई (Redmi Note 11E) फोन का रीब्रांडेड वर्जन होगा. इस फोन को अभी कुछ ही समय पहले चीन के मार्केट में उतारा गया है. टिपस्टर की मानें, तो नये फोन 10 प्राइम प्लस को मॉडल नंबर Redmi 22041219I के साथ स्पॉट किया गया है. इस मॉडल नंबर को BIS पर भी स्पॉट किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन को भारत के लिए तैयार किया गया है.

Also Read: Redmi Note 11T Pro के 270,000 यूनिट्स महज 1 घंटे में बिक गए, आखिर ऐसा क्या खास है इसमें?

क्या होगी कीमत?

Redmi के नये स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलेगा. रेजॉल्युशन 1,080×2,408 पिक्सल मिलेगा. डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट होगा. फोन मीडियाटेक Dimensity 700 प्रॉसेसर मिल सकता है. इस फोन में 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 UFS 2.2 स्टोरेज मिल सकती है. फोन में 5,000mAh क्षमता का बैटरी पैक लगाया गया है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. Redmi 10 Prime Plus 5G स्मार्टफोन एक बजट फोन होगा और इसकी कीमत 15,000 रुपये के बीच हो सकती है.

Redmi 10 Prime Plus 5G Features & Specs (expected)

Display : 6.58 inches (16.71 cm)

400 PPI, IPS LCD90 Hz Refresh Rate

Performance : Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)

MediaTek Dimensity 700

4 GB RAM

Camera : 50 MP + 2 MP Dual Primary Camera

LED Flash

5 MP Front Camera

Battery : 5000 mAh

Fast Charging

USB Type-C Port

Also Read: 9000 रुपये से कम कीमत में आया Xiaomi का सस्ता और दमदार स्मार्टफोन Redmi 10A

Next Article

Exit mobile version