Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, यहां पाएं स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर्स की जानकारी

Redmi ने हाल ही में लॉन्च किये गए 11 Prime 5G की कीमतों में कटौती कर दी है. केवल यही नहीं अगर आप इस स्मार्टफोन को Amazon से खरीदते हैं तो इसपर कई तरह के बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट और डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

By Vyshnav Chandran | December 26, 2022 11:52 AM

Redmi 11 Prime 5G Price Cut: रेडमी ने कुछ ही दिनों समय पहले भारत में अपने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन 11 Prime 5G को लॉन्च किया है. लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गयी थी. लेकिन, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमतों में अतिरिक्त कटौती कर दी है. अगर आप अभी अपने लिए एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बेशक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 700 चिपसेट और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है. तो चलिए इस स्मार्टफोन के कीमत कीमत, स्पेक्स और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Redmi Prime 11 5G Specifications

Redmi Prime 11 5G के स्पेक्स शीट पर नजर डालें तो इसमें आपको एक बड़ा 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. Redmi ने अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. प्राइस रेंज के हिसाब से ये एक अच्छा चिपसेट है. इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. आप अगर चाहें तो इसके इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके रियर में आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का और डेप्थ सेंसर 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP का शूटर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है और 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm हेडफोन जैक को भी सपोर्ट करता है.

Redmi Prime 11 5G Price and Offers

Redmi 11 Prime 5G के बेस वेरिएंट की कीमत लॉन्च के समय 13,999 रुपये रखी गयी थी. लेकिन, इस समय कंपनी ने इसकी कीमतों में 1,000 रुपये की कटौती कर दी है. कटौती के बाद आप इस स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये में और इसके 6GB रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये में बेच रही है. केवल यही नहीं अगर आप इस स्मार्टफोन को Amazon से खरीदते हैं और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट पा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version